कोर ग्रुप से मुक्त होने का राष्ट्रीय नेतृत्व से करेंगे आग्रह : चौबे- संगठन में कार्यकर्ता के रूप में करेंगे काम -पार्टी की हार की सबकी सामूहिक जिम्मेवारी – पार्टी के खिलाफ काम करने वाले होंगे चिह्नित : जिलाध्यक्ष – अभी तक के चुनाव में सबसे ज्यादा मिले पार्टी को वोट, जनता को आभार – फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुरबक्सर,भागलपुर सहित सूबे में पार्टी की हार को देखते हुए बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि वे पार्टी की हार की जिम्मेवारी लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से खुद को कोर ग्रुप से मुक्त करने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि वे संगठन में एक कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं हमलोगों की इस हार के लिए सामूहिक जिम्मेवारी बनती है. सभी को फिर से संकल्प लेना चाहिए. चुनाव परिणाम चौंकाने वाला है. उन्होंने महागंठबंधन की सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि आशा करते हैं कि नयी सरकार जनता की अपेक्षा पर खरा उतरेगी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमारा मत प्रतिशत बढ़ा, लेकिन सीट कम आयी. पिछले चुनाव में वोट प्रतिशत नहीं बढ़ा, लेकिन सीट अधिक मिले थे. लोकतंत्र में हार-जीत होती ही रहती है. छठ के बाद एक-एक सीट के लिए राजग गंठबंधन के कार्यकर्ताओं की हर एक सीट पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दूसरे पार्टी द्वारा टीका-टिप्पणी पर कहा कि यह बात ठीक नहीं है. उन्होंने इस बात को खारिज किया कि आरएसएस प्रमुख व पार्टी नेताओं द्वारा बयानबाजी से पार्टी को यह नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि दूसरे पार्टी नेताओं द्वारा इस तरह की बयानबाजी करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता व कार्यकर्ता फील गुड में ही थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मार्गदर्शन नहीं मिलता, तो स्थिति और खराब होती. इस बार जो हमें मत मिलने थे, वह इस बार कांग्रेस को मिल गया. चुनाव केंद्र नहीं प्रदेश लड़ रहा था. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर चिंतन किया जायेगा. कामेश्वर यादव की रिहाई पर खुशी अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर दंगाकांड के आरोपी कामेश्वर यादव की कोर्ट से रिहाई पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 89 के दंगाकांड के लिए कौन जिम्मेवार है, यह सब जान रहे हैं. श्री चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में दंगा कांड की फाइल खुलवायी और बिना साक्ष्य के ही निर्दोष लोगों को जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि भागलपुर में हिंदू -मुस्लिम एकता हमेशा बनी रहेगी. पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर होगी कार्रवाई: अध्यक्षजिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को चिह्नित किया जायेगा. जनता ने दिया अबतक का सबसे अधिक मत: अर्जित भागलपुर से पार्टी प्रत्याशी रहे अर्जित शाश्वत चौबे ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि भागलपुर की जनता ने भाजपा को अबतक का सबसे अधिक 60 हजार मत मुझे दिये . उन्होंने कहा कि मैंने भागलपुर की जनता से जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करेंगे और भागलपुर की जनता की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने अजीत शर्मा को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि विकास कार्य में हमेशा साथ देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और केंद्र की योजना को धरातल पर लाने का प्रयास करेंगे. प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष निरंजन साह, अरुण सिंह सहित कई लोग थे.
BREAKING NEWS
कोर ग्रुप से मुक्त होने का राष्ट्रीय नेतृत्व से करेंगे आग्रह : चौबे
कोर ग्रुप से मुक्त होने का राष्ट्रीय नेतृत्व से करेंगे आग्रह : चौबे- संगठन में कार्यकर्ता के रूप में करेंगे काम -पार्टी की हार की सबकी सामूहिक जिम्मेवारी – पार्टी के खिलाफ काम करने वाले होंगे चिह्नित : जिलाध्यक्ष – अभी तक के चुनाव में सबसे ज्यादा मिले पार्टी को वोट, जनता को आभार – […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement