स्वागत को तैयार हैं हम, बस आपका इंतजार -बाजार में सरार्फा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल व बरतन बाजार में दुकानें सज-धज कर तैयार-धनतेरस को लेकर ग्राहक जुटाने के लिए बाजार में दिये जा रहे हैं कई ऑफरसंवाददाता, भागलपुर फैंसी व इलेक्ट्रॉनिक दीये की झिलमिलाती रोशनी, टिमटिमाती मोमबत्तियां, छोटे-छोटे बल्वों का आकर्षण, रंग-बिरंगी रंगोलियां, गहनों की जादुई चमक, बरतनों चमचमाती दुकान. रविवार को बाजार का यह रूप यह बताने के लिए काफी था कि हम धनतेरस व दीपावली के स्वागत के लिए तैयार हो गये हैं. सोमवार को धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों के लिए कई तैयारी की गयी थी. चाहे इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल व्यावसायिक प्रतिष्ठान हो, लग्जरी गाड़ियों के शोरूम हो या मेगा शॉपिंग मॉल, बरतन, गहनों व मिठाइयों की दुकानें हो. सभी अपनी-अपनी तरह से धनतेरस को यादगार बनाने और ग्राहकों को आकर्षित करने में व्यवसायी जुटे हैं. तीन करोड़ से अधिक का हुआ कारोबारबिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना व रविवार एक साथ धनतेरस के एक दिन पहले होने पर बाजार में पिछले वर्ष की तरह रौनक नहीं दिखी, हालांकि दो से तीन करोड़ का कारोबार हो गया. धनतेरस को लेकर सोनापट्टी की सभी आभूषण के दुकानों को सजा ली गयी थी. मतगणना परिणाम के बाद शाम को उमड़ी भीड़ज्यों-ज्यों मतगणना के बाद परिणाम साफ होता गया, बाजार में खलीफाबाग व सुजागंज बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर जाम की स्थिति बढ़ती चली गयी. ट्रैफिक पुलिस को भी भीड़ संभालने में दिक्कत हो रही थी. सोनापट्टी में महिलाएं अपनी पसंद की ज्वेलरी देखने के लिए आयी थी तो कुछ ने खरीदारी भी की. गुरुद्वारा रोड स्थित बरतन बाजार में महिला व पुरुषों की बराबर भीड़ थी. दीवाली को लेकर भी बच्चे अपने अभिभावकों के साथ वेराइटी चौक से लोहा पट्टी स्थित पटाखे की दुकानों पर आये थे. इसी प्रकार खलीफाबाग से कोतवाली चौक की ओर जानेवाली रोड पर स्थित अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में भीड़ इतनी थी कि ग्राहकों के लिए चलना मुश्किल हो रहा था. सड़क पर फ्रीज, वाॅशिंग मशीन आदि निकाल दी गयी थी. भीड़ से बचने के लिए सामान की करायी बुकिंग धनतेरस के एक दिन पहले रविवार को भी लोगों ने भीड़ से बचने के लिए खरीदारी की. धनतेरस के दिन भीड़ बढ़ने और दुकानदार का समय बचाने के लिए कई लोगों ने एक दिन पहले ही सामान की बुकिंग करायी. गुरुद्वारा रोड में बरतन दुकानों में अन्य दिनों से चौगुना भीड़ उमड़ी. पहले से ही संकरी सड़क पर ग्राहकों को अपना सामान ले जाने में परेशानी हुई. बरतन दुकानदार गौतम साधु बताते हैं कि पीतल व कांसा के अलावा स्टील के बरतन की भी खूब बिक्री हो रही है. खासकर ग्राहक स्टील के ड्रम की खरीदारी धनतेरस को लेकर कर रहे हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही गीजर की बढ़ी बिक्री इलेक्ट्रॉनिक बाजार धनतेरस को लेकर पूरी तरह से तैयार है. कहीं स्क्रैच कूपन के ऑफर हैं तो कहीं निश्चित उपहार तो कहीं छूट. ध्रुव इलेक्ट्रीकल के संचालक नवनीत ढांढनियां ने बताया कि इलेक्ट्रीकल दुकानों में इंडेक्शन कुकर, मिक्सी, आयरन व गिजर की खूब बिक्री हो रही है. एलपीजी की उपलब्धता में दिक्कत होने से इंडेक्शन कुकर को विकल्प के रूप में लोग पसंद कर रहे हैं. श्री ढांढनिया ने बताया कि धनतेरस को लेकर खासकर बजाज कंपनी की ओर से सभी प्रोडक्ट पर छूट के आॅफर जारी किये गये हैं. माइक्रोवेब में मिक्सी मुफ्त, इंडेक्शन कुकर पर प्रेशर कुकर मुफ्त, 1600 के आयरन के साथ आयरन टेबल, 1000 के आयरन के साथ एक छाता मुफ्त दिया जा रहा है. इसके अलावा मिक्सी, प्रेशर कुकर, गिजर पर 10 फीसदी छूट दी जा रही है. कई सामान नये फीचर्स के साथ शहर के थोक इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी एनवी राजू बताते हैं कि ग्राहकों को 20 से 32 इंच की एलइडी खूब भा रही है, जो 11 हजार से 50 हजार रुपये तक में उपलब्ध है. बाजार में तीन लाख रुपये तक की कर्व एलइडी, फिल्टर वाला फ्रीज, इनवर्टर से चलनेवाली वाॅशिंग मशीन, तीन तरह का पानी देनेवाला फिल्टर, इंडेक्शन कुकर, मिक्सी आदि का क्रेज बढ़ गया है. कलिंगा सेल्स के संचालक एनवी राजू ने बताया कि इस बार एलइडी व होम थियेटर सिस्टम लेटेस्ट मॉडल का आया है. उसमें ब्लू टूथ, एनएफसी खास है. इसके साथ ही इनवर्टर से चलने वाला रेफ्रिजरेटर खास है. एलजी के सभी प्रोडक्ट फ्रिज, एलइडी, वाशिंग मशीन, होम थियेटर सिस्टम, माइक्रोवेब ओवेन, एयर कंडीशनर, वाटर प्यूरीफायर सभी स्क्रैच कार्ड जारी किया गया. इसमें लकी उपहार के साथ-साथ निश्चित उपहार है. सोनी के सभी प्रोडक्ट पर भी निश्चित उपहार है. सोनी के 22, 24 व 28 इंच की एलइडी में पैन ड्राइव मुफ्त है. 32 इंच पर पावर बैंक फ्री एवं 40 इंच से अधिक के मॉडल पर कैमरा फ्री है. डिजाइनर व ब्रांडेड ज्वैलरी की धूम धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार में खासकर चांदी के दीपक, सिक्के, प्रतिमा, फ्लावर स्टैंड, चांदी का खिलौना, बिस्कुट आदि की खूब तैयारी की गयी है. इसके अलावा जार्ज पंचम, विक्टोरिया, एडवर्ड के चित्र वाले सिक्के का खूब क्रेज है. इसके कारण सर्राफा व्यवसायी अब नये सिक्के उसी रूप में तैयार कराने लगे हैं. ग्राहकों को दिव्यम, अंतरा, डीडमास, नक्षत्र, दीया जैसे ब्रांडेड ज्वैलरी लुभा रही है. धनतेरस के लिए गोल्ड का कम रेंज से लेकर उच्च रेंज तक का आभूषण आया है. चांदी के भी पांच से 500 ग्राम तक के सिक्के उपलब्ध हैं. डायमंड के आभूषण विभिन्न डिजाइनों में कम दाम से लेकर अधिक से अधिक दाम में उपलब्ध है. इस बार धनतेरस पर दिव्यम, अंतरा, जुहुर, डीडमास, नक्षत्र, दीया जैसे गोल्ड व डायमंड ज्वैलरी के नये कलेक्शन की धूम सर्राफा बाजार में दिख रही है. तनिष्क शोरूम के अमित तिवारी ने बताया कि यहां पर चांदी के सिक्के का फिक्स प्राइज है. यहां पर पांच ग्राम का सिक्का 275 रुपये, 100 ग्राम का 5500 रुपये तो विक्टोरिया वाला 640 रुपये में उपलब्ध है. यहां पर आभूषणों की हरेक खरीद पर सोने के सिक्के मुफ्त में मिल रहे हैं. दूसरे सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि ग्राहक सोने में कुंदन आइटम, स्टोन व मीणा जड़ा आभूषण की मांग कर रहे हैं. एंट्रिक लुक ज्वैलरी फिर से चलन में आया है. इधर विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स के संचालक विशाल आनंद बताते हैं कि उनके यहां एक नवंबर से 15 दिसंबर तक हरेक खरीद पर सोने का सिक्का एवं लकी ड्रॉ का ऑफर जारी किये गये हैं. ऑटोमोबाइल बाजार में बुकिंग की धूमऑटोमोबाइल बाजार में भी धनतेरस को लेकर टू व्हीलर व फोर व्हीलर गाड़ियों की खूब बुकिंग करायी गयी है. दो दिन पहले तक जहां पर 50-60 गाड़ियों की बुकिंग करायी गयी थी, वहां पर धनतेरस के एक दिन पहले तक लगभग 200 गाड़ियों तक की बुकिंग करायी गयी. ऑटोमोबाइल बाजार में 40 से 50 करोड़ तक धन बरसने की संभावना है.
BREAKING NEWS
स्वागत को तैयार हैं हम, बस आपका इंतजार
स्वागत को तैयार हैं हम, बस आपका इंतजार -बाजार में सरार्फा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल व बरतन बाजार में दुकानें सज-धज कर तैयार-धनतेरस को लेकर ग्राहक जुटाने के लिए बाजार में दिये जा रहे हैं कई ऑफरसंवाददाता, भागलपुर फैंसी व इलेक्ट्रॉनिक दीये की झिलमिलाती रोशनी, टिमटिमाती मोमबत्तियां, छोटे-छोटे बल्वों का आकर्षण, रंग-बिरंगी रंगोलियां, गहनों की जादुई चमक, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement