13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखा नहीं फोड़ेंगे, करेंगे गरीब का घर रौशन

पटाखा नहीं फोड़ेंगे, करेंगे गरीब का घर रौशनप्रभात खबर : चलो मनायें मीठी दिवाली संवाददाता, भागलपुरहर साल पटाखा फोड़े जाने से प्रदूषण फैलता है. प्रभात अभियान : क्या बिना पटाखे के दीवाली नही मनायी जा सकती है? प्रदूषणमुक्त समाज के निर्माण एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में इस दीपावली पर आपकी क्या भूमिका […]

पटाखा नहीं फोड़ेंगे, करेंगे गरीब का घर रौशनप्रभात खबर : चलो मनायें मीठी दिवाली संवाददाता, भागलपुरहर साल पटाखा फोड़े जाने से प्रदूषण फैलता है. प्रभात अभियान : क्या बिना पटाखे के दीवाली नही मनायी जा सकती है? प्रदूषणमुक्त समाज के निर्माण एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में इस दीपावली पर आपकी क्या भूमिका होगी. आप हमें फोन या व्हाट्सएप के जरिये 8756856888 पर मैसेज व इससे जुड़ी तसवीर भी भेज सकते हैं.एक मां होने के नाते इस बार अपने बच्चों को जागरूक करूंगी कि पर्यावरण को प्रदूषित करनेवाले पटाखे वे इस दीपावली पर न फोड़े. इन पटाखे पर खर्च हाेने वाले रुपये को बचा कर उन्हीं पैसों से किसी गरीब के घर मिठाई दूंगी.राधा शैलेेंद्र, तिलकामांझी चौकइस बार दीपावली पर दोस्तों के साथ पटाखा न फोड़ कर स्वीट्स एवं चॉकलेट्स खाऊंगा और खिलाऊंगा. अभियान चलाने के लिए प्रभात खबर को थैंक्स !शौर्य सानू, न्यू सेंचुरी स्कूलइस दीपावली पर दोस्तों को अलर्ट करूंगी कि वे पटाखा न फोड़ कर वातावरण को दूषित होने से बचाने का काम करें. हम समाज को अगर स्वच्छ नहीं रख सकते है तो गंदा करने का कोई अधिकार नहीं है.रिचा रानी, भीखनपुरइस बार मै दीपावली पर पटाखा न फोड़कर दोस्तों को मिठाई गिफ्ट करूंगा. प्रभात खबर को बहुत-बहुत धन्यवाद.संजय कुमार, साहेबगंजइस बार दीपावली पर पटाखा न फोड़ने का संकल्प लेता हूं. ताकि समाज एवं वातावरण को प्रदूषण से मुक्त होने में अपनी महती भूमिका निभा सकूं.अंजन कुमार, रानी तालाबदीपावली में अपने बेटा-बेटी को जागरूक करूंगा कि वे इस बार दीपावली में पटाखा न फोड़े. उन्हें पटाखा पर खर्च हाेनेवाले रुपये से मिठाई खरीद कर उसे जरूरतमंद में बांटने के लिये राजी करूंगा.सुधांशु कुमार मंडल, नूरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें