भागलपुर : धनतेरस की खरीदारी को लेकर शुक्रवार को खलीफाबाग, कोतवाली और स्टेशन चौक पर दोपहर दो बजे से रात के नौ बजे तक नो इंट्री घोषित किया गया है.
इस दौरान उक्त स्थानों पर छोटी-बड़ी हर प्रकार की गाड़ियां, साइकिल, ठेला, रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध है. धनतेरस की खरीदारी करने वाले लोग पैदल ही बाजार में जायें तथा खरीदारी करें, ताकि बाजार में जाम की स्थिति से निबटा जा सके.
इसके अलावा रात में नौ बजे खत्म होने वाली नो-इंट्री शुक्रवार की रात 12 बजे खत्म होगी. बड़े वाहन लोहिया पुल और विक्रमशिला सेतु के आगे ही रोक दिया जायेगा.