27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के अंदर से उड़ाये डेढ़ लाख रुपये

बैंक के अंदर से उड़ाये डेढ़ लाख रुपयेखलीफाबाग स्थित एसबीआइ सिटी ब्रांच में विनीत डिस्ट्रीब्यूटर दवा विक्रेता के कर्मचारी से एक लाख उड़ायेबैंक ऑफ इंडिया से बैग काट कर उड़ाये पचास हजार संवाददाता, भागलपुर अपराधियों ने मंगलवार को खलीफाबाग चौक स्थित एसबीआइ सिटी ब्रांच और छोटी खंजरपुर स्थित बैंक अॉफ इंडिया मुख्य शाखा से डेढ़ […]

बैंक के अंदर से उड़ाये डेढ़ लाख रुपयेखलीफाबाग स्थित एसबीआइ सिटी ब्रांच में विनीत डिस्ट्रीब्यूटर दवा विक्रेता के कर्मचारी से एक लाख उड़ायेबैंक ऑफ इंडिया से बैग काट कर उड़ाये पचास हजार संवाददाता, भागलपुर अपराधियों ने मंगलवार को खलीफाबाग चौक स्थित एसबीआइ सिटी ब्रांच और छोटी खंजरपुर स्थित बैंक अॉफ इंडिया मुख्य शाखा से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. खलीफाबाग चौक स्थित स्टेट बैंक सिटी ब्रांच में दोपहर पौने एक बजे पैसे जमा करने गये विनीत डिस्ट्रीब्यूटर दवा विक्रेता के कर्मचारी रंजन कुमार से अपराधियों ने एक लाख रुपये उड़ा लिये. हालांकि बैंक के सीसीटीवी कैमरा में अपराधियों की फुटेज कैद हो गयी है. कोतवाली थाना इंस्पेक्टर फुटेज खंगाल रहे हैं. फुटेज से कुछ अपराधियों के चेहरे की पहचान कर ली गयी है. इस बाबत कर्मचारी रंजन कुमार ने कोतवाली थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. कोतवाली इंस्पेक्टर उमा सिंह ने बताया कि विनित डिस्ट्रीब्यूटर दवा विक्रेता का कर्मी रंजन कुमार पैसे जमा करने के लिए लाइन में खड़ा था. एक हाथ से रुपये का पैकेट जमा कर रहा था. जबकि दूसरे हाथ में खुले बैग में एक लाख रुपये का पैकेट था. तभी वाउचर भरने को लेकर दो-तीन लोग उनके पास आ गये और पलक झपकते ही एक लाख रुपये का पैकेट गायब हो गया. बैंक मैनेजर निवेदिता ने बताय कि लिंक फेल होने के कारण लोगों की भीड़ बढ़ गयी थी. ऐसे में सभी लोगों पर नजर नहीं रखी जा सकती है. लोगों को खुद जागरूक होने की जरूरत है. बैग में पैसे हैं, तो उसका चेन लगा कर रखें. हालांकि घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में कैद है. वहीं छोटी खंजरपुर स्थित बैंक अॉफ इंडिया मुख्य शाखा से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन निवासी सच्चिदानंद चौधरी के बैग से किसी ने बैग काट कर पचास हजार रुपये उड़ा लिया. वे वहां पैसा जमा कराने लाइन में लगे थे. पीड़ित श्री चौधरी ने घटना की रिपोर्ट बरारी थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें