भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को ब्लड टेस्ट कराने के लिए मरीजों की लंबी लाइनों का सामना करना पड़ा. अस्पताल में निजी जांच एजेंसी डोयन द्वारा ब्लड टेस्ट नहीं किये जाने के कारण सरकारी पैथोलॉजी लैब पर मरीजों का दबाव बढ़ गया है.
ओपीडी के लैब एक ही बजे तक ब्लड सैंपल लेने के कारण ब्लड टेस्ट कराने वाले रोगियों में मारामारी मची रही. लैब टेक्निशियन बार-बार बोल रहे थे कि एक बजे तक ही ब्लड का सैंपल लिया जायेगा. लंबी लाइन होने के कारण कई मरीजों को ब्लड सैंपल नहीं लिया जा सका. दूसरी ओर, इंडोर विभाग के पैथोलाॅजी लैब में भी दोपहर बाद दो बजे तक ब्लड टेस्ट के लिए मरीजों की लंबी लाइनें लगी रही. वैसे इंडोर विभाग में सभी मरीजों का ब्लड टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. पैथोलॉजी विभाग के प्रभारी डॉ कैलाश चौधरी ने बताया कि सोमवार को ओपीडी और इंडोर दोनों पैथोलाॅजी को मिलाकर 200 से ज्यादा रोगियों के ब्लड का सैंपल लिया गया.