11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरपैंती अंचल में छह माह की जांच के बाद अब तक सर्फि शो कॉज ही

पीरपैंती अंचल में छह माह की जांच के बाद अब तक सिर्फ शो कॉज ही प्रभात फालोअपपीरपैंती अंचल में 12.5 लाख रुपये की कैश बुक में इंट्री नहीं होने का मामला मई माह से चल रही जांच नवंबर माह तक भी नहीं हो पायी पूरी जांच की कार्रवाई अंचल के नाजिर व कर्मचारी से शो […]

पीरपैंती अंचल में छह माह की जांच के बाद अब तक सिर्फ शो कॉज ही प्रभात फालोअपपीरपैंती अंचल में 12.5 लाख रुपये की कैश बुक में इंट्री नहीं होने का मामला मई माह से चल रही जांच नवंबर माह तक भी नहीं हो पायी पूरी जांच की कार्रवाई अंचल के नाजिर व कर्मचारी से शो कॉज तक ही सिमटी वरीय संवाददाता, भागलपुर पीरपैंती अंचल में राजस्व का काम एक तरह से 12.5 लाख रुपये का कैश बुक में इंट्री नहीं होने से थम सा गया है. अब तक जिला प्रशासन की जांच में अंचल के जिम्मेवार पदाधिकारी-कर्मचारी से शो कॉज ही हो पाया है. रोचक बात यह है कि मई माह से पहले बाढ़ आपदा को लेकर 12.5 लाख रुपये की बड़ी राशि का वितरण हो गया है, लेकिन छह माह से वितरण की जांच के कोई ठोस नतीजे सामने नहीं आये हैं. जिला प्रशासन भी आपदा की राशि मामले में जिला लेखा पदाधिकारी स्तर की ऑडिट जांच का आदेश देकर एक तरह से मौन है. जबकि कैश बुक में राशि इंट्री नहीं होने से उसके आगे की नकद राशि का जमा-लेखा दर्ज नहीं हो सका है. बाढ़ आपदा में नाजिर कमल से सीआइ प्रभारी सह कर्मचारी संतोष चौधरी ने जो 12.5 लाख रुपये के करीब राशि ली, उसकी कोई रिसीविंग (प्राप्ति) नहीं दी. इसमें कोई पत्र या किसी तरह का अन्य परचा शामिल है. इस कारण कैश बुक रजिस्टर में नाजिर ने 12.5 लाख रुपये की राशि देने के बारे में कोई सूचना नहीं लिख पाया है और नतीजतन कैश बुक पर आगे की रोकड़ से जुड़ी बातें नहीं उल्लेख किया जा सका है. यह है शो कॉज की स्थिति प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो 12.5 लाख रुपये की राशि का कैश बुक में इंट्री नहीं होने के मामले में मुख्य रूप से तत्कालीन अंचलाधिकारी मनोज कुमार, अंचल का नाजिर कमल व संबंधित कर्मचारी सह सीआइ प्रभारी संतोष चौधरी शामिल हैं. इन्हीं तीनों जिम्मेवार से जिला प्रशासन की ऑडिट टीम जवाब-तलब कर रही है. नये अंचलाधिकारी निर्मल चंद्र राय ने भी 12.5 लाख रुपये की राशि लेनेवाले संतोष चौधरी से शो कॉज किया है. इस शो कॉज के एवज में संतोष चौधरी को जिला में जाकर अपनी बातें रखने के लिए कहा गया है. जबकि तत्कालीन अंचलाधिकारी व नाजिर द्वारा अपने शो कॉज का जवाब ऑडिट टीम को देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें