17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन 249 शक्षिकों की काउंसेलिंग

पहले दिन 249 शिक्षकों की काउंसेलिंग-शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला-शेष वरीय शिक्षकों की आज होगी काउंसेलिंगसंवाददाता, भागलपुरप्रोन्नति के लिए मध्य विद्यालयों के वरीय शिक्षकों की काउंसेलिंग सोमवार को जिला स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा की गयी. इस अवसर पर 318 में से 249 शिक्षकों की काउंसेलिंग की गयी. सोमवार को जिला स्कूल में डीपीओ स्थापना […]

पहले दिन 249 शिक्षकों की काउंसेलिंग-शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला-शेष वरीय शिक्षकों की आज होगी काउंसेलिंगसंवाददाता, भागलपुरप्रोन्नति के लिए मध्य विद्यालयों के वरीय शिक्षकों की काउंसेलिंग सोमवार को जिला स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा की गयी. इस अवसर पर 318 में से 249 शिक्षकों की काउंसेलिंग की गयी. सोमवार को जिला स्कूल में डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार के निर्देशन में मध्य विद्यालय के वरीय शिक्षकों की काउंसेलिंग के लिए तीन काउंटर बनाये गये थे. काउंसेलिंग के लिए सुबह नौ बजे से ही शिक्षकों की कतार लग गयी थी. दोपहर 11 बजे से काउंसेलिंग शुरू हुई. इसके तहत काउंसेलिंग के लिए आनेवाले वरीय शिक्षकाें के मूल पत्राें का मिलान करते हुए आैपबंधिक सूची में प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया गया. शाम पांच बजे तक चले काउंसेलिंग के तहत कहलगांव अनुमंडल के 83, नगर निगम भागलपुर के 134 व नवगछिया अनुमंडल के 32 (कुल 249) वरीय शिक्षकों की काउंसेलिंग की गयी. इस बाबत डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार का कहना है कि मंगलवार को काउंसेलिंग का अंतिम दिन है. लिहाजा बाकी बचे वरीय शिक्षकों की काउंसेलिंग मंगलवार को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें