13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहणियों को भा रहा है मल्टी कूकर

गृहणियों को भा रहा है मल्टी कूकर-बाजार में सजे चम्मच से लेकर इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर के सामान-छोटे-छोटे से लेकर बड़े-बड़े पारंपरिक व आधुनिक बरतन हैं उपलब्ध -बरतन बाजार में आकर्षक छूट का भी ऑफर संवाददाता,भागलपुरधनतेरस को लेकर धातु व इलेट्रॉनिक बरतन की दुकानें सज गयी हैं. बाजार में चम्मच से लेकर इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर के […]

गृहणियों को भा रहा है मल्टी कूकर-बाजार में सजे चम्मच से लेकर इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर के सामान-छोटे-छोटे से लेकर बड़े-बड़े पारंपरिक व आधुनिक बरतन हैं उपलब्ध -बरतन बाजार में आकर्षक छूट का भी ऑफर संवाददाता,भागलपुरधनतेरस को लेकर धातु व इलेट्रॉनिक बरतन की दुकानें सज गयी हैं. बाजार में चम्मच से लेकर इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर के सामान सज गये हैं. छठ व अन्य पूजा को लेकर कांसा, तांबा, पीतल के बरतन की खरीद हो रही है. घरेलू काम के लिए महिलाएं स्टील व इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर पसंद कर रही हैं. इस बार बाजार में मल्टी कूकर गृहणियों के लिए खास है, जो घंटे का काम मिनटों में करने में सक्षम है. इसमें रोटी को छोड़ सभी तरह के भोजन तैयार हो जाते हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कुछ धातु के बरतन को छोड़ सभी में गिरावट है या सामान्य रेट में उपलब्ध है. इलेक्ट्रॉनिक सामान के दुकानदार अरुण कुमार अग्रवाल बताते हैं इस बार इलेट्रॉनिक किचन वेयर पर आकर्षक ऑफर दिये गये हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर में नयी से नयी कंपनी आ गयी है. इस वजह से प्रतिस्पर्द्धा का बाजार है. उनके यहां पर इंडेक्शन चूल्हा 1500 से लेकर 3000 रुपये तक में उपलब्ध है. ध्रुव इलेक्ट्रीकल के संचालक नवनीत ढांढनिया ने बताया कि धनतेरस को लेकर खासकर बजाज कंपनी की ओर से सभी प्रोडक्ट पर छूट के आॅफर जारी किये गये हैं. सामान की खरीद पर 10 से 15 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है. बरतन दुकानदार गौतम साधु बताते हैं कि उनके यहां पारंपरिक बरतन को ग्राहक अधिक पसंद करते हैं. इस बार कांसा व अल्युमिनियम में 10 से 15 फीसदी तेजी है व अन्य धातु के बरतन के रेट में गिरावट. यहां खासकर पीतल के परात, सूप, बरगुना, कठोत, हांडी, कांसा का थाली, लोटा-गिलास, कटोरी, तांबे का मग, तांबे का लोटा, पीतल का सिंहासन, पीतल का लक्ष्मी-गणेश, पीतल का भारी लोटा, पीतल की फूल साजी, दीपक समेत पूजन सामग्री, स्टील की थाली, लोटा, कटोरी आदि की बिक्री हो रही है. मध्यमवर्गीय गृहिणी को भा रहा राशन डब्बा मध्यमवर्गीय गृहिणी को घर में इस्तेमाल करने को लेकर स्टील व अल्युमिनियम का राशन डिब्बा अधिक पसंद आ रहा है. इसके अलावा स्टील की डलिया, बरतन सेट, बरतन स्टैंड की मांग बढ़ गयी है. सामान पिछले वर्ष अबकांसा का बरतन 900 रुपये किलो 950से 1000पीतल का बरतन 600रुपये प्रति किलो 550तांबा का बरतन 1000 900 स्टील का बरतन 200 से 400 200 से 400अल्यूमिनियम बरतन 250 रुपये किलो 280इंडेक्शन चुल्हा 1800 से 5000 रुपये पीस पहले के दाम में कई उपहार के साथ मल्टी कूकर ——- 6000 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें