28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन के चौपाल में छाया सीवान का चुनाव

शहाबुद्दीन के चौपाल में छाया सीवान का चुनाव – बेहलर विधायक सहित 25 लोग मिले शहाबुद्दीन से- मुलाकातियों से कहा, महागंठबंधन व एनडीए के बीच नजदीकी टक्कर संवाददाता, भागलपुरसीवान में एक नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव की गूंज कैंप जेल के तृतीय खंड में दिखी. शहाबुद्दीन के चौपाल में भी राजनीति ही छायी रही. सोमवार […]

शहाबुद्दीन के चौपाल में छाया सीवान का चुनाव – बेहलर विधायक सहित 25 लोग मिले शहाबुद्दीन से- मुलाकातियों से कहा, महागंठबंधन व एनडीए के बीच नजदीकी टक्कर संवाददाता, भागलपुरसीवान में एक नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव की गूंज कैंप जेल के तृतीय खंड में दिखी. शहाबुद्दीन के चौपाल में भी राजनीति ही छायी रही. सोमवार को बेहलर विधायक गिरधारी यादव और सीवान से आये लगभग 25 लोगों ने जेल में बंद शहाबुद्दीन से मुलाकात की. इस दौरान सीवान में हुए चुनावी की ही चर्चा होती रही. जेल सूत्रों की मानें तो चौपाल में शहाबुद्दीन ने कहा कि सीवान से आये लोगों से वहां हुए चुनाव की जानकारी ली. उन्होंने मुलाकातियों से कहा कि महागंठबंधन व एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. सीवान की जनता जागरूक है. किसी के बहकावे में नहीं आ सकती है. इस बार भी उनके लोग वहां जीत रहे हैं. इस दौरान विधायक गिरधारी यादव ने शहाबुद्दीन के हाल-चाल पूछे. राजनीतिक की पुरानी बातों को याद दिलाया. बातों ही बातों में विधायक ने शहाबुद्दीन से कहा कि आप के नहीं रहने से सीवान की राजनीति सुस्त पड़ गयी है. वहीं सीवान से आये समर्थकों ने भी शहाबुद्दीन से हालचाल पूछा. समर्थकों ने इस बात का भरोसा शहाबुद्दीन को दिलाया कि इस बार सीवान में अपने लोग बड़ी संख्या में जीत रहे हैं. सीवान की जनता ने बढ़िया तरह से अपने प्रत्याशी को वोट किया है. आठ नवंबर को नतीजा सामने आ जायेगा. सुबह करीब नौ बजे से ही लोग तृतीय खंड में बंद शहाबुद्दीन से मिलने के लिए पहुंचने लगे थे. इधर, अनंत सिंह से भी कुछ लोग मिलने के लिए पटना से आये थे. काफी देर इंतजार करने के बाद भी अनंत सिंह उनलोगों से नहीं मिले. अनंत सिंह अस्वस्थ हैं !भागलपुर. मौसम में बदलाव के कारण जेल में बंद अनंत सिंह बीमार हो गये हैं. उन्हें खांसी व सर्दी हो गयी है. कहा जाता है उनसे मुलाकात के लिए गये दो लोगों से वह नहीं मिले. शायद स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह मुलाकातियों से नहीं मिले. बीमार होने के कारण लोगों से कम बातचीत कर रहे हैं. जेल सूत्रों की मानें तो जेल के अंदर भी अभी वह लोगों से कम ही बातचीत करते हैं. उनके इलाज की पूरी व्यवस्था पर जेल प्रशासन की नजर है. लेकिन उनके बीमार होने की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है. वैसे सूत्रों का यह कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण अनंत सिंह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बढ़ी है. इस कारण अनंत सिंह अभी ज्यादातर समय आराम ही करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें