जुलाई में मिलना था रिजल्ट, मिलेगा 2016 मेंविलंब सत्र का कितनी परेशानी सहे छात्र-टीएमबीयू में बहुत कुछ बदला, नहीं बदली परीक्षा व्यवस्था-पेंडिंग रिजल्ट में आयी कमी, पर सत्र विलंब में नहीं हुआ सुधारफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में विलंब सत्र के कारण छात्र कई परेशानी झेल रहे हैं. वर्तमान कुलपति व प्रतिकुलपति के योगदान देने के बाद कई मामलों में विश्वविद्यालय में बदलाव दिख रहा है. लेकिन परीक्षा व्यवस्था में पूरी तरह परिवर्तन नहीं दिख रहा. गत जुलाई में जो रिजल्ट प्रकाशित हो जाना था, वह वर्ष 2016 में प्रकाशित होगा. इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. छात्र संगठनों के कार्यकर्ता भी परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं की अगुआई करते हैं. चंद कार्यकर्ताओं की बात विश्वविद्यालय प्रशासन को मानना पड़ता है और परीक्षा तिथि बढ़ जाती है. इसका असर रिजल्ट प्रकाशन पर भी पड़ता है. लेकिन परीक्षा तिथि इतनी भी नहीं बढ़ती कि सत्र पर अधिक असर पड़े. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि अब परीक्षा विभाग में पहले जैसी समस्याएं नहीं रही हैं. सत्र में सुधार करने की दिशा में काफी सफलताएं मिली हैं. ……………………………………….इस तरह हो रहा सत्र विलंबबैचलर पार्ट वन परीक्षा-2015 का आयोजन 26 नवंबर से 11 दिसंबर तक होगा. इसमें लगभग 30 हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इन छात्र-छात्राओं का नामांकन जून 2014 में हुआ था और परीक्षा का रिजल्ट इस वर्ष जुलाई में प्रकाशित हो जाना था. लेकिन ये छात्र 11 दिसंबर तक परीक्षा ही देंगे. लाजिमी है कि रिजल्ट का प्रकाशन जनवरी 2016 से पहले संभव नहीं हो पायेगा. दूसरी ओर देखें, तो पार्ट टू 2014 परीक्षा का रिजल्ट अभी प्रकाशित ही हो रहा है. इसमें पेंडिंग की कुछ समस्या आने की बात कही जा रही है. इन छात्रों का भी सत्र एक से डेढ़ साल विलंब हो चुका है……………………………………………सत्र विलंब से तीन प्रमुख दुष्परिणामसत्र विलंब होने से तीन प्रमुख दुष्परिणाम छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ता है. पहली समस्या यह होती है कि छात्रों को तीन साल का कोर्स चार या पांच वर्ष में पूरा करने की मजबूरी हो जाती है. इस वजह से दूसरी समस्या यह खड़ी हो जाती है कि कई प्रतियोगी परीक्षाओं से छात्रों को वंचित होना पड़ता है. तीसरी समस्या यह कि नौकरी के लिए साक्षात्कार के दौरान भी छात्र के कोर्स अवधि को देख साक्षात्कार लेनेवाले छात्र की ऊर्जा पर संदेह करने लगते हैं.
BREAKING NEWS
जुलाई में मिलना था रिजल्ट, मिलेगा 2016 में
जुलाई में मिलना था रिजल्ट, मिलेगा 2016 मेंविलंब सत्र का कितनी परेशानी सहे छात्र-टीएमबीयू में बहुत कुछ बदला, नहीं बदली परीक्षा व्यवस्था-पेंडिंग रिजल्ट में आयी कमी, पर सत्र विलंब में नहीं हुआ सुधारफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में विलंब सत्र के कारण छात्र कई परेशानी झेल रहे हैं. वर्तमान कुलपति व प्रतिकुलपति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement