खायेंगे-खिलायेंगे मिठाई, घोलेंगे रिश्तों में मिठास- प्रभात अभियान: चलो मनायें मीठी दीपावलीसंवाददाता, भागलपुरदीपावली रिश्तों की मजबूती व मिठास के लिए जाना जाता है. यह पर्व हमें स्वच्छता के प्रति आकृष्ट भी कराता है. एेसे में दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर पटाखे-फूलझड़ी जलाकर हम क्यूं धरा से लेकर गगन तक की हवा को प्रदूषित करें. दीपावली पूर्व घर-बाहर की गयी सफाई पटाखा फोड़ने के कारण दीपावली की अगली सुबह से ही धुंआ-बारूद की गंध और पटाखों में प्रयुक्त होने वाले बारूद की राख और मिट्टी बिखरी नजर आती है. पटाखे तो क्षणिक सुख देते हैं, लेकिन दीपावली पर मिठाई-मेवे का उपहार हमें अपनों से ताउम्र जोड़ते हुए रिश्तों में मिठास घोलेगा. आइये हम संकल्प लेते हैं कि इस दीपावली पर पटाखे न छोड़कर हम मां काली, मां लक्ष्मी व गणेश भगवान की पूजा करते हुए अपने मन के अंत:करण में व्याप्त तमस को दूर करेंगे और मिठाई स्वयं भी खायेंगे और अपनों को भी खिलाएंगे. क्या बिना पटाखे के दीवाली नही मनाई जा सकती है ? ग्लोबल वार्मिंग और बच्चों की मौत को रोकने में इस दीवाली पर आपकी क्या भूमिका होगी. आप हमें फोन या व्हाट्सएप के जरिये 8756856888 पर मैसेज व इससे जुड़ी तसवीर भी भेज सकते हैं. पटाखा नहीं जलाने का दोहराया संकल्प दीपावली रोशनी का त्योहार है, लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसे पटाखों की शोर में गुम न करते हुए स्वच्छ एवं ध्वनि-वायु प्रदूषण मुक्त दीपावली मनायेंगेसुरेश, रन्नू चक दीपावली आस्था, स्वच्छता व भक्ति का प्रतीक हैं. इसे पटाखों की गंध में न डूबोएं. मैं तो मिठाई खाऊंगा और अपनों काे खिलाऊंगा भी.सुजीत कुमार, कचहरी चौकपटाखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगना चाहिए, कारखाना में काम करने वाले बच्चों के लिए यह खतरनाक है.दीपाली सिंह, चंपानगर दीपावली दीपों का त्योहार है, पटाखों का नहीं. इसे सादगी से मनाना चाहिए. मैं तो अपने बच्चों को भी बोलूंगा कि वह पटाखे न फोड़कर स्वच्छ और स्वस्थ समाज की स्थापना में अपना योगदान दें.हंसराज जैन, सूजागंजप्रभात अभियान का धन्यवाद, दीपावली पर पटाखा नहीं जलाने का लें संकल्प.शिप्रा जैन, नाथनगर हमने तो दीपावली पर पटाखा नहीं जलाने का संकल्प लिया है. सभी को लेना चाहिए.प्रशांत कुमार, बड़ी खंजरपुरपटाखा के शोर व उससे होने वाले प्रदूषण से छाती व फेफड़े में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है, इस अभियान के लिए प्रभात खबर काे धन्यवाद.डॉ अभिषेक, मायागंज दीपावली पर पटाखा जलाने की कोई परंपरा नहीं है, इसे रोकना होगा.सुनिधि झा, कहलगांवहमें शोर नहीं शांति पसंद है, समाज में सभी लोगों को मिलकर पटाखा का बहिष्कार करना होगा.सीमा चौधरी, नूरपुरआतिशबाजी नहीं करने का संकल्प लेते हैं, घर के बच्चों को भी जागरूक करेंगे.संजय साह, छाेटी खंजरपुरआतिशबाजी से पर्व का मजा नहीं आता है, हमें साधना करनी चाहिए. लक्ष्मी शांति पसंद है. मानवी, आदमपुरदीपावली पर पटाखा नहीं जलाना है, दोस्तों को इसके दुष्प्रभाव से अवगत करा उन्हें भी ऐसा न करने के लिए अपील करूंगाकिशोर, डीएवी पब्लिक स्कूल बरारीपटाखा रुपयों की बरबादी है, इसका बहिष्कार करने का संकल्प लेते हैं.अंजली, गुरुकुल
BREAKING NEWS
खायेंगे-खिलायेंगे मिठाई, घोलेंगे रश्तिों में मिठास
खायेंगे-खिलायेंगे मिठाई, घोलेंगे रिश्तों में मिठास- प्रभात अभियान: चलो मनायें मीठी दीपावलीसंवाददाता, भागलपुरदीपावली रिश्तों की मजबूती व मिठास के लिए जाना जाता है. यह पर्व हमें स्वच्छता के प्रति आकृष्ट भी कराता है. एेसे में दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर पटाखे-फूलझड़ी जलाकर हम क्यूं धरा से लेकर गगन तक की हवा को प्रदूषित करें. दीपावली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement