स्मार्ट सिटी में बनेगी ग्रीन बिल्डिंग – शहर की खाली जमीन पर बनेंगे ये भवन- पुराने भवनों को भी इस स्वरूप में बदला जायेगाललित किशोर मिश्र, भागलपुरस्मार्ट सिटी में शहर के खाली स्थान जहां भवन बनने लायक जमीन और शहर के बाहरी हिस्से जिसे मास्टर प्लान के तहत स्मार्ट सिटी में शामिल किया जायेेगा, वहां ग्रीन बिल्डिंग बनायी जायेगी. इसके अलावा शहर के कई सरकारी भवनों को भी ग्रीन बिल्डिंग का स्वरूप दिया जायेगा. ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण बिजली की बचत को लेकर किया जायेगा. साथ ही यह बिल्डिंग शहर के हर सीजन के वातावरण के अनुरूप बनायी जायेगी. ठंड में ग्रीन बिल्डिंग में ज्यादा ठंड नहीं रहेगी और वातावरण में गरमी महसूस होगी. वहीं गरमी में इन भवनों में एसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. गरमी में ठंडक जैसा वातावरण रहेगा. ग्रीन बिल्डिंग सरकारी व आवासीय भवन के अनुसार बनायी जायेगी. लोगों को स्मार्ट बनाने के लिए निगम कर रहा जागरूक नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए चौक-चौराहों पर होर्डिंग लगाना शुरू कर दिया है. इन होर्डिंगों में निगम ने लोगों को कूड़ा-कचरा इधर-उधर नहीं फेंकने, घर में डस्टबीन का प्रयोग करने और नाला में कूड़ा कचरा नहीं फेंकनेे की बात कही है. साथ ही नाला में मल-मूत्र नहीं बहाने और नाला को पक्का नहीं बनाने के लिए भी कहा गया है. लोगों को यह भी कहा गया है कि अगर सफाई व्यवस्था में सुधार ना हो, तो वार्ड में प्रतिनियुक्त सफाई निरीक्षक व जोनल प्रभारी को सूचित किया जाये. अगर कोई नियम के विपरीत भू-गर्भ जल का दोहन हो रहा हो, तो इसकी सूचना निगम को जरूर देने की अपील भी की गयी है. जल,ड्रेनेज व जाम पहली प्राथमिकता स्मार्ट सिटी के डीपीआर में जलापूर्ति व्यवस्था, जाम से मुक्ति, ड्रेनेज व सिवरेज की सुविधा प्राथमिकता सूची में होगी. स्मार्ट सिटी का स्वरूप कैसा हो इसके बारे में नगर निगम में शहर के विभिन्न सामाजिक और स्वयं सेवी संगठनों और समितियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं. स्मार्ट सिटी के लिए शहर के लोेगों से स्मार्ट सिटी में शहर कैसा हो इसकी राय निगम द्वारा तीस नवंबर तक ली जायेगी इसके बाद इस राय को निगम और एजेंसी वाले संकलित करेंगे और उस आधार पर स्मार्ट सिटी का डीपीआर तैयार किया जायेगा. स्मार्ट सिटी में क्या होना चाहिए इसके लिए शहर के प्रबुद्ध लोगों और स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर उनकी राय ली जा रही है. स्मार्ट सिटी में ऊर्जा की बचत के लिए ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा. निगम के मास्टर प्लान में शामिल शहर के कई बाहरी इलाकों को शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद उन स्थानों को भी विकसित किया जायेगा. हरभजन सिंह, टीम लीडर, इकोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
BREAKING NEWS
स्मार्ट सिटी में बनेगी ग्रीन बल्डिगिं
स्मार्ट सिटी में बनेगी ग्रीन बिल्डिंग – शहर की खाली जमीन पर बनेंगे ये भवन- पुराने भवनों को भी इस स्वरूप में बदला जायेगाललित किशोर मिश्र, भागलपुरस्मार्ट सिटी में शहर के खाली स्थान जहां भवन बनने लायक जमीन और शहर के बाहरी हिस्से जिसे मास्टर प्लान के तहत स्मार्ट सिटी में शामिल किया जायेेगा, वहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement