भागलपुर: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आयोजित 7वें राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्र गौरव कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक जीता.
इसके अलावा जिला थाई बॉक्सिंग क्लब के खिलाड़ी ललित जायसवाल ने रजत, चौहान पब्लिक स्कूल की अंजुम राजिया ने रजत एवं चौहान पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुप्रिया ने कांस्य पदक जीता. इस कामयाब खिलाड़ियों की टीम के कोच गौरव जायसवाल व मैनेजर अमित कुमार भारती थे. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर भागलपुर थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ केडी प्रभात व महासचिव ब्रजेश कुमार ने खुशी जाहिर की है.