तीन हमलावर थे, एक के पुल पार और दो के स्टेशन की तरफ जाने की संभावना रतन चौधरी पर जानलेवा हमला मामलादो मोटरसाइकिल पर थे हमलावर, एक के मोटरसाइकिल से विक्रमशिला पुल की तरफ भागने की आशंका दो हमलावर के बरारी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल छोड़ कर स्टेशन की तरफ भागे जाने की बात हो रही घटना वाले दिन दोपहर लगभग 12 बजे अपराधियों के शहर में घुसने की बात सामने आ रही 28 अक्तूबर को कोर्ट परिसर में रतन चौधरी को गोली मारी गयी थी वरीय संवाददाता, भागलपुर 28 अक्तूबर को कोर्ट परिसर में कुतुबगंज के रतन चौधरी को भाड़े के अपराधी द्वारा गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो इसके लिए अपराधियों को किसी ने सुपारी दे रखी है. गोली मारने के बाद अपराधियों द्वारा उस व्यक्ति से बात होने का पता चल रहा है जिसके इशारे पर ऐसा किया गया. अपराधी दोपहर लगभग 12 बजे शहर पहुंचे थे. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गोली कांड में शामिल अपराधियों का हाथ किसी और बड़ी घटना में है या नहीं. उम्मीद है कि हमलावर जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.तीन अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आ रहीरतन चौधरी को गोली मारने वालों में तीन अपराधी के शामिल होने की बात सामने आ रही है. वे दो मोटरसाइकिल से आये थे. उनमें से दो को नजदीक जाकर गोली मारने की जिम्मेवारी मिली थी जबकि एक वहां से कुछ दूर रहकर आस-पास के माहौल पर नजर रखे हुए था. गोली मारने के बाद जिस बाइक से दो अपराधी जिस बाइक से भागे वह बरारी थाना क्षेत्र के खिरनी घाट के दुर्गा मंदिर के पास से लावारिस अवस्था में बरामद हो चुकी है. दो के स्टेशन की तरफ जाने और एक के पुल पार भागने की संभावनातीन हमलावर में एक के बाइक से विक्रमशिला पुल को पार करने की आशंका जाहिर की जा रही है. उसके अलावा दो अपराधियों की बाइक खिरनी घाट में छोड़ कर ऑटो से स्टेशन की तरफ जाने की बात की जा रही है. स्टेशन से उन्होंने कहां की ट्रेन पकड़ी इसकी जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
तीन हमलावर थे, एक के पुल पार और दो के स्टेशन की तरफ जाने की संभावना
तीन हमलावर थे, एक के पुल पार और दो के स्टेशन की तरफ जाने की संभावना रतन चौधरी पर जानलेवा हमला मामलादो मोटरसाइकिल पर थे हमलावर, एक के मोटरसाइकिल से विक्रमशिला पुल की तरफ भागने की आशंका दो हमलावर के बरारी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल छोड़ कर स्टेशन की तरफ भागे जाने की बात हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement