गंगा में मूर्ति विसर्जन या नहीं, निर्णय चार को तसवीर: फाइल फोटो- मनोज केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पत्र पर जिला प्रशासन गंभीर चार नवंबर को पूजा समिति के सदस्यों के सामने रखा जायेगा बोर्ड का निर्देश पूजा समिति के साथ मूर्ति विसर्जन स्थल के विकल्प पर होगा विचार वरीय संवाददाता, भागलपुर काली पूजा के बाद प्रतिमा गंगा में विसर्जित होगी या नहीं, इसे लेकर चार नवंबर को होनेवाली बैठक में फैसला लिया जायेगा. गंगा में हो रहे प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस तरह का विचार किया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपने पत्र में गंगा में मूर्ति विसर्जन से होनेवाले प्रदूषण को रोकने के लिए पत्र जारी किया है. इस पत्र को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. जिला प्रशासन, बोर्ड के निर्देश को पूजा समिति सदस्यों के सामने रखेगा. आपसी सलाह-मशविरा किया जायेगा ताकि गंगा को प्रदूषण मुक्त रखा जा सके. समिति सदस्यों से मूर्ति विसर्जन स्थल के विकल्प को लेकर चर्चा की जायेगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जतायी चिंता गंगा में होनेवाले प्रदूषण को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निरंतर चेतावनी दी जाती रही है. हाल के पत्र में बोर्ड ने प्रधानमंत्री की नमामि गंगे योजना को देखते हुए गंगा को किसी भी तरीके से प्रदूषित नहीं करने की चेतावनी जारी की गयी है. पत्र में नगर निगम, नगरपालिका स्तर पर ठोस कचरा प्रबंधन करने व दूषित पानी के शोधन करके गंगा में प्रवाहित करने के लिए कहा गया है. त्योहार में प्रतिमा में प्लास्टर ऑफ पेरिस व केमिकल युक्त रंग प्रयोग होने पर विसर्जन से गंगा के प्रदूषित होने की बात कही है. पिछले वर्ष भी बैठक तक ही रह गयी बात पिछली बार नगर निगम व पूजा समिति ने बैठक कर गंगा में प्रतिमा विसर्जन नहीं करने की बातें तय की थी. इसमें गंगा किनारे पहले गड्ढा करके उसमें गंगा का पानी लाकर मूर्ति विसर्जन की योजना बनायी गयी थी. मगर प्रतिमा विसर्जन गंगा में ही किया गया था. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कमेटी सदस्य को निर्देश का पता नहीं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कमेटी सदस्य व नगर निगम मेयर दीपक भुवानिया ने बताया कि अभी तक मेरे पास कोई पत्र या सूचना नहीं आयी है. इस बारे में कोई निर्देश मिलने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी. कोट—-केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी व केमिकल युक्त रंग चढ़ी प्रतिमा को गंगा में प्रवाहित करने से मना किया है. इसके बदले गंगा में मिट्टी व इको फ्रेंडली प्रतिमा से प्रदूषण नहीं होगा. पूजा समिति सदस्यों के सामने बोर्ड के पत्र के निर्देश को रखा जायेगा, जिससे विसर्जन के विकल्प को तय किया जा सके. आदेश तितरमारे, डीएम, भागलपुर
BREAKING NEWS
गंगा में मूर्ति विसर्जन या नहीं, नर्णिय चार को
गंगा में मूर्ति विसर्जन या नहीं, निर्णय चार को तसवीर: फाइल फोटो- मनोज केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पत्र पर जिला प्रशासन गंभीर चार नवंबर को पूजा समिति के सदस्यों के सामने रखा जायेगा बोर्ड का निर्देश पूजा समिति के साथ मूर्ति विसर्जन स्थल के विकल्प पर होगा विचार वरीय संवाददाता, भागलपुर काली पूजा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement