अपने हिसाब से तय कर रहे दाल के दामफोटो : दाल की-थोक में दाल नरम, फुटकर में तेवर गरमसंवाददाता, भागलपुरप्रशासन की सख्ती के बाद शहर के थोक मार्केट(हड़िया पट्टी) में तो दाल की कीमत में नरमी आयी है, लेकिन शहर के फुटकर बाजार में दाल के तेवर कम नहीं हो रहे हैं. फुटकर बाजार में दाल आज की तारीख में दुकानदारों की मनमानी के कारण निर्धारित कीमत से अधिक दर पर बिक रही है. हड़िया पट्टी में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा निर्देश देने के बाद यहां के हरेक दुकानदार ने अपनी दुकान में दाल के सभी प्रकारों का दाम व स्टॉक संबंधी डिस्प्ले बोर्ड लगा लिया है, साथ ही यहां पर अरहर दाल 170 रुपये प्रतिकिलो, चना दाल 65 रुपये प्रतिकिलो, मूंग दाल 115 रुपये प्रतिकिलो, मसूर दाल 85 रुपये प्रतिकिलो व उड़द दाल 140 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रही है. लेकिन इस मार्केट से करीब 500 मीटर आगे आने पर बूढ़ानाथ चौक पर एक दुकान पर अरहर दाल 175 रुपये प्रतिकिलो, चना दाल 90 रुपये प्रतिकिलो, मूंग दाल 120 रुपये प्रतिकिलो, मसूर दाल 100 रुपये प्रतिकिलो तथा उड़द दाल 145 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रही है. शहर में रिटेल से जुड़े एक बड़े प्रतिष्ठान में तो अरहर की दाल अभी भी दोहरे शतक (205 रुपये प्रतिकिलो) लगा रही है. इसके अलावा शहर के कचहरी चौक, तिलकामांझी क्षेत्र के एक-एक दुकानों में बिक रही दाल की कीमत को देखा जाये तो दोनों क्षेत्रों में अरहर दाल अभी भी 180 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रही है. इसके अलावा चना, मूंग, मसूर, उड़द की दाल की कीमत भी दुकानदारों की मनमानी के कारण निर्धारित कीमत से अधिक है. अब तो 50-100 ग्राम में बिकने लगी दालकभी रोजमर्रा में शामिल रही दाल अब लोगों की रसोई में कभी-कभार गल रही है. जो लोग कभी दो किलो से लेकर पांच किलो दाल बाजारों से खरीदते थे, वे आज की तारीख में दाल की कीमत आसमानी होने के कारण 50-100 ग्राम खरीद रहे हैं. बूढ़ानाथ चौक स्थित एक दुकान पर दाल खरीदने आयी महिला ने बताया कि अब तो दाल खरीदने में पसीने छूटने लगे हैं. रोज रसोई में दाल पकाना मुश्किल हो गया है, लेकिन बच्चों की जिद के आगे अरहर के दाल में चना व मटर की दाल को मिक्स करके पकाना पड़ रहा है. इसके बावजूद हर रोज दाल पकाने पर बजट गड़बड़ा जाता है.
BREAKING NEWS
अपने हिसाब से तय कर रहे दाल के दाम
अपने हिसाब से तय कर रहे दाल के दामफोटो : दाल की-थोक में दाल नरम, फुटकर में तेवर गरमसंवाददाता, भागलपुरप्रशासन की सख्ती के बाद शहर के थोक मार्केट(हड़िया पट्टी) में तो दाल की कीमत में नरमी आयी है, लेकिन शहर के फुटकर बाजार में दाल के तेवर कम नहीं हो रहे हैं. फुटकर बाजार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement