डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में जुटे 42 स्कूलों के छात्ररंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी को किया मंत्रमुग्धफोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड में शुक्रवार को डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर मीट की शानदार शुरुआत हुई. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मार्च पॉस्ट को देखकर वहां मौजूद हर देखनेवाले मुग्ध थे. कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि कमिश्नर आरएल चोंग्थू समेत अन्य अतिथियों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों को बैज लगा कर बुके प्रदान किया गया. डीएवी पीएस के रीजनल डायरेक्टर यूएस प्रसाद ने स्वागत भाषण किया. इसके बाद मुख्य अतिथि आरएल चोंग्थू, विशिष्ट अतिथि महापौर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, शिक्षाविद् राजीव कांत मिश्र, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व डीन एजुकेशन डॉ अच्युत कुमार सिंह, एमएस कालेज के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात, डीएसपी कमांडेंट होमगार्ड अनिरूद्ध प्रसाद व अध्यक्षता कर रहे डीएवी पब्लिक स्कूल के रीजनल डायरेक्टर यूएस प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया. इसी क्रम में विद्यालय के मिथिलेश कुमार, माइकल, आशीष, उत्तम एवं प्रगति की अगुवाई में बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रतियाेगिता का ध्वजारोहण एवं टूर्नामेंट का प्रतीक चिह्न ची-ची(गौरेया) का अनावरण कर शांति के प्रतीक कबूतरों एवं गुब्बारे को उड़ाया.एनटीपीसी कहलगांव स्कूल के बैंड दल ने की अगुवाई प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले डीएवी शिक्षण संस्थान के सभी 42 स्कूलों के बच्चों द्वारा मार्च पाॅस्ट किया गया. मार्च पाॅस्ट में सबसे आगे चल रहा था एनटीपीसी कहलगांव स्कूल का बैंड दल. इसके बाद स्कूल के एथलीट प्रवेश ने मशाल लेकर प्रतियोगिता स्थल का एक चक्कर लगाया. मुख्य अतिथि की सहमति के बाद प्रतियोगिता की आैपचारिक शुरुआत हुई. अंत में सभी मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति : मंडलायुक्तबतौर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त भागलपुर आरएल चोंग्थू ने कहा कि वे इस समाराेह में शामिल होकर बहुत ही सुखद अनुभव कर रहे हैं. उन्होंने प्रतियाेगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों से कहा कि आपसी भाईचारे के साथ अनुशासित होकर जीत के लिए खेलें. मंच संचालन डीएवी जामताड़ा के प्राचार्य जीएन खान, भागलपुर से रफत जहां खानम, हीरा सिंह व शरागिनी दूबे ने किया. इस अवसर पर नवयुग विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रचूड़ झा, समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ उमाशंकर प्रसाद, डॉ बीपी यादव, कमल किशोर सिन्हा, विमलेश झा, डॉ अजीत शंकर प्रसाद, नरेंद्र प्रकाश सिंह, आशुतोष कुमार आदि की मौजूदगी रही. …………………………………………….प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कियों ने मारी बाजीडीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत आयोजित हो रहे स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन लड़कियों ने जलवे बिखेरा. 800 मीटर(बालक वर्ग) में डीएवी पब्लिक स्कूल कटार के ओम प्रकाश ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि दूसरा एवं तीसरा स्थान क्रमश: डीएवी पीएस सीआरसीसी गया के बंधन कुमार डीएवी पीएस बिक्रमगंज के नीरज कुमार ने हासिल किया. 800 मीटर(बालिका वर्ग) में डीएवी पीएस बिक्रमगंज की विजया एवं वर्षा यादव ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि तृतीय स्थान डीएवी पीएस कैंट गया की रितु राज ने पाया. 400 मीटर(बालिका वर्ग) में डीएवी पीएस बिक्रमगंज की वर्षा यादव ने प्रथम एवं डीएवी पीएस कैंट गया की गीता कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि डीएवी पीएस कटार की रूपम शुक्ला तीसरे स्थान पर रही. 100 मीटर(बालिका वर्ग) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: डीएवी पीएस जहानाबाद की आकांक्षा कुमारी, बिक्रमगंज की सोफिया आरफीन व कैंट गया की साक्षी प्रिया रही. ऊंची कूद बालक वर्ग में डीएवी पीएस गोड्डा के मानवीर गौरव प्रथम, डीएवी पीएस बिक्रमगंज के दिव्यांशु कुमार द्वितीय एवं डीएवी पीएस कैंट गया के प्रेम प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में डीएवी पीएस बिक्रमगंज की निशु कुमारी ने प्रथम, डीएवी पीएस सीआरसीसी गया की राधिका कुमारी ने द्वितीय तथा डीएवी मानपुर की कोमल सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया.
BREAKING NEWS
डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में जुटे 42 स्कूलों के छात्र
डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में जुटे 42 स्कूलों के छात्ररंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी को किया मंत्रमुग्धफोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड में शुक्रवार को डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर मीट की शानदार शुरुआत हुई. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मार्च पॉस्ट को देखकर वहां मौजूद हर देखनेवाले मुग्ध थे. कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement