भागलपुर: जिला परिषद कार्यालय के पीछे 2010 में सब्जी विक्रेताओं के लिए शेड का निर्माण किया गया पर आज तक वहां एक भी सब्जी विक्रेता को न तो वह शेड मिला न ही कोई यहां आने को तैयार है. फिलहाल यहां आवारा कुत्ताें का बसेरा है. कूड़े-कचरा फेंका जाता है. बारहवें वित्त आयोग से जिला अभियंता द्वारा इस शेड का निर्माण किया गया था. निर्माण कार्य में लगभग नौ लाख रुपये खर्च किये गये थे. शेड निर्माण के बाद तत्कालीन जिला परिषद अध्यक्ष विनीता सिंह व शिव कुबेर सिंह ने शेड का उद्घाटन किया था. इसके बाद कहा गया था कि जल्द ही तिलकामांझी में सड़क किनारे के सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को यहां लाया जायेगा. इस संबंध में जब भी अधिकारियों से बात की जाती है तो कहा जाता है कि जल्द ही सब्जी दुकानदारों को दुकान देकर बसाया जायेगा और हाट यहां लगाया जायेगा. पर पिछले तीन वर्षो में इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
BREAKING NEWS
नौ लाख से बना शेड, फिर भी खाली
भागलपुर: जिला परिषद कार्यालय के पीछे 2010 में सब्जी विक्रेताओं के लिए शेड का निर्माण किया गया पर आज तक वहां एक भी सब्जी विक्रेता को न तो वह शेड मिला न ही कोई यहां आने को तैयार है. फिलहाल यहां आवारा कुत्ताें का बसेरा है. कूड़े-कचरा फेंका जाता है. बारहवें वित्त आयोग से जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement