भागलपुर: बैंक प्रोवेशनरी ऑफिसर की परीक्षा में शनिवार को कुल 762 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. परीक्षा दो पाली में ली गयी. शहर के नौ स्थानों पर सेंटर बनाया गया था. सेंट्रल बैंक क्षेत्रीय कार्यालय गया के डीआरएम किशोर साह ने सभी सेंटरों का निरीक्षण कर परीक्षा को संचालित किया. उन्होंने बताया कि पहली पाली में 467 की जगह 378 एवं दूसरी पाली में 384 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे व दूसरी पाली ढ़ाई बजे से साढ़े चार बजे तक चली. यह परीक्षा 20 राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए ली गयी. परीक्षा टीएस गुरुकुल, मैक्सवेल, मैक्सवेल ऑन लाइन, अभिषेक एनिमेशन, डिजीटल प्रो, साईं टेक्नोलॉजी, स्पीड इंटरनेट व सिस्कॉन कंप्यूटर व एक अन्य सेंटर पर ऑन लाइन ली गयी.
रविवार को भी बैंक पीओ की परीक्षा ली जायेगी. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरीय शाखा प्रबंधक एके झा ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी है. रविवार को भी परीक्षा होगी, इसके लिए सबों की ड्यूटी लगा दी गयी है.