डेढ़ माह के नवजात को छोड़ भाग गयी मां बच्ची को मिली ममता की छांव- चाय बेचने वाले ने बच्ची को दिया आसरा-फोटो सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुर हजार आशीष पाकर किसी की आंचल का दूब-धान अंकुरित होता है. नाै माह तक हजार कष्ट सह, कई रातें जाग कर किसी मां की आंचल में फूल खिलता है. एक कलमुंही मां मासूम परी को एक झटके में अपने से अलग कर देती है, तो दूसरी उसे आंचल की छांव देती है. आदमपुर थाना क्षेत्र में ऐसा ही हुआ. यहां एक मां अपनी बच्ची को छोड़ कर भाग गयी. बुधवार को आदमपुर थाना क्षेत्र के राजकीय कन्या विद्यालय मंसूर गंज के बगल में एक महिला डेढ़ महीने की बच्ची को एक घर के किनारे छोड़ कर भाग गयी. आसपास के लोगों ने बच्ची को देखा. लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी. आदमपुर थाना व स्थानीय पार्षद को भी सूचित किया गया. आदमपुर थाना के जेएसआइ कमलेश सिंह और वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा वहां पहुंचे. जिस जगह बच्ची को छोड़ा गया था, उसके बगल में एक घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. लोगों ने चाइल्ड लाइन को भी इसकी सूचना दी. लाजपत पार्क के पास एक चाय बेचने वाले सज्जन ने पत्नी के साथ वहां जाकर बच्ची को सहारा देने की बात कही. पार्षद संजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस के समक्ष विचार करने के बाद चाय बेचने वाले की पत्नी को बच्ची को पालने के लिए दे दिया. महिला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसे अपने बच्चों की तरह प्यार दूंगी. पार्षद ने बच्ची के इलाज के लिए एक हजार रुपया भी चाय बेचने वाले सज्जन को दिया. पुलिस उस सीसीटीवी फुटेज को भी देख रही है कि वह कौन अभागी महिला है, जो अपनी बच्ची को यहां तड़पता छोड़ चली गयी.
BREAKING NEWS
डेढ़ माह के नवजात को छोड़ भाग गयी मां
डेढ़ माह के नवजात को छोड़ भाग गयी मां बच्ची को मिली ममता की छांव- चाय बेचने वाले ने बच्ची को दिया आसरा-फोटो सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुर हजार आशीष पाकर किसी की आंचल का दूब-धान अंकुरित होता है. नाै माह तक हजार कष्ट सह, कई रातें जाग कर किसी मां की आंचल में फूल खिलता है. एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement