29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज में शक्षिकों की कमी, लैब का यंत्र पुराना

इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों की कमी, लैब का यंत्र पुराना फोटो- प्रभात खबर व्हाट‍्सऐप पर मेंटर ने की चेयरमैन से बात, आज करेंगे डायरेक्‍टर से बात – प्रतिनिधिसबौर: जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा से आये मेंटर डॉ जय प्रकाश ने अपने निरीक्षण के दौरान तीसरे दिन कहा इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों व लैब में आधुनिक यंत्रों की […]

इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों की कमी, लैब का यंत्र पुराना फोटो- प्रभात खबर व्हाट‍्सऐप पर मेंटर ने की चेयरमैन से बात, आज करेंगे डायरेक्‍टर से बात – प्रतिनिधिसबौर: जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा से आये मेंटर डॉ जय प्रकाश ने अपने निरीक्षण के दौरान तीसरे दिन कहा इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों व लैब में आधुनिक यंत्रों की कमी है. वे भारत सरकार के टेक्‍नीकल एजेकेशन क्‍वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम (टेक्‍वीइप टू) के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड बैंक से 12 करोड़ रुपये की परियोजना भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए स्वीकृत की गयी है. यह राशि यहां के छात्रों के किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान को देखने , शिक्षकों के ट्रेनिंग, लैब के यंत्रों की खरीदारी व कैंपस के रखरखाव आदि पर खर्च करना है. इसके लिए उन्होंने छात्रों व शिक्षकों के बीच व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि कैसे यहां गुणवतापूर्ण शिक्षा दी जा सकती है. कैसे सेंटर ऑफ एक्‍सलेंस की स्थापना कर एमटेक की पढ़ाई शुरू की जा सकती है. मंगलवार को उन्हाेंने साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी विभाग के चैयरमेन से बातचीत की और बुधवार को डायरेक्‍टर से बात करेंगे. कहा उनका काम कॉलेज को इस प्रोग्राम के तहत गाइड करना है. शेष सभी कार्य कॉलेज प्रबंधन को करना है. यहां उन्हें सबसे बड़ी कमी शिक्षकों व लैब में आधुनिक यंत्रों की कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें