दीपावली में सफाई व रोशनी व्यवस्था होगी दुरुस्त-नगर निगम में मेयर की उपस्थिति में हुई बैठकफोटो नंबर : मनोजसंवाददाता, भागलपुरदीपावली, काली पूजा व छठ पूजा के दौरान सफाई, रोशनी व जलापूर्ति व्यवस्था को अन्य वर्षों की अपेक्षा और सुदृढ़ किया जायेगा. काली पूजा में पूजा स्थल, विसर्जन मार्ग एवं छठ घाट की समुचित सफाई व रोशनी एवं मार्ग में चूना व ब्लिचिंग का छिड़काव किया जायेगा. इसके अलावा फॉगिंग करायी जायेगी. यह बातें महापौर दीपक भुवानियां ने मंगलवार को दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा में नगर निगम की तैयारी को लेकर हुई बैठक में कही. इससे पहले उन्होंने सभी वार्डों में क्रमवार सफाई व रोशनी व्यवस्था की जानकारी ली. पूजा से पहले सभी पार्षदों को अपने वार्ड में पूजा स्थल व आस-पास रोशनी व्यवस्था के लिए पांच-पांच सीएफएल सेट दिये जायेंगे. हर वर्ष की तरह प्रतिमा स्थल से लेकर विसर्जन घाट तक मार्गों की समुचित सफाई के निर्देश दिये. एक से पांच नवंबर के बीच 50 किलो ब्लिचिंग एवं 100 किलो चूना सभी वार्डों में उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य प्रभारी को दिया. इसके अलावा संबंधित शाखा प्रभारी से अलग-अलग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये. इस मौके पर डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, पार्षद रामाशीष मंडल, मो मेराज, महेंद्र पासवान, नील कमल, विवेकानंद शर्मा, प्रमिला देवी, नुजहत परवीन, मो फखरे आलम, सदानंद चौरसिया, अमरकांत मंडल, दीपक साह, मो असगर, मो महबूब आलम, सोनू कुमार, विनय गुप्ता, देवाशीष बनर्जी, अजय यायदव, गोपेंद्र घोष, महेश प्रसाद साह समेत सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि, सभी जोनल प्रभारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दीपावली में सफाई व रोशनी व्यवस्था होगी दुरुस्त
दीपावली में सफाई व रोशनी व्यवस्था होगी दुरुस्त-नगर निगम में मेयर की उपस्थिति में हुई बैठकफोटो नंबर : मनोजसंवाददाता, भागलपुरदीपावली, काली पूजा व छठ पूजा के दौरान सफाई, रोशनी व जलापूर्ति व्यवस्था को अन्य वर्षों की अपेक्षा और सुदृढ़ किया जायेगा. काली पूजा में पूजा स्थल, विसर्जन मार्ग एवं छठ घाट की समुचित सफाई व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement