29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के झगड़े में बड़े उलझे, मारपीट, छह घायल

बच्चों के झगड़े में बड़े उलझे, मारपीट, छह घायल हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी मैदान के मेले में हुई मारपीट मारपीट में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल एक पक्ष द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी घायलों का इलाज सदर और मायागंज स्थित अस्पताल में किया गया फोटो विद्यासागरवरीय […]

बच्चों के झगड़े में बड़े उलझे, मारपीट, छह घायल हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी मैदान के मेले में हुई मारपीट मारपीट में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल एक पक्ष द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी घायलों का इलाज सदर और मायागंज स्थित अस्पताल में किया गया फोटो विद्यासागरवरीय संवाददाताभागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी मैदान के मेले में सोमवार को जमकर मारपीट हुई. बच्चों के बीच शुरू हुई मारपीट में बड़े कूद पड़े. मारपीट में दोनाें पक्षों के छह लोग घायल हो गये. घायलों का सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल में किया गया. एक पक्ष द्वारा हबीबपुर थाना में हबीबपुर के मुखिया पति बबलू और अन्य प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट में घायल एक पक्ष की तरफ से रात में काफी संख्या में लोग हबीबपुर थाना पहुंचे. थाना के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.बच्चों के बीच लड़ाई शुरू हुई थीमेला में इबराम और शाहरूख के बीच एक खिलौना खरीदने को लेकर कहासुनी शुरू हुई. उसके बाद शाहरूख के कुछ और दोस्त वहां पहुंचे और वे अापस में लड़ने लगे. इबराम के साथ शमशेर, रियाज और लाडला भी था. शमशेर ने कहा कि उसी बीच मुखिया पति बबलू वहां पहुंचा और उसने पिस्तौल उसके मुंह के अंदर डाल दिया और जान से मार देने की धमकी देने लगा. उस मारपीट में शमशेर, रियाज, लाडला और इबराम घायल हो गया. पहले वे ही भिड़े थेदूसरे पक्ष के कैफी और मेहताब ने कहा कि वे अपने साथियों के साथ मेले में दुकान लगाने वालों से उसका किराया वसूल कर रहे थे. तभी इबराम, शमशेर और उसके साथी वहां आये और वे दुकानदार से उलझ गये. कैफी और मेहताब ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो मारपीट शुरू कर दी. उसमें कैफी और मेहताब घायल हो गये. छेड़खानी की बात भी कही जा रही मारपीट का एक कारण छेड़खानी को भी बताया जा रहा है. मारपीट में घायल मो रियाज की मां जूही खातून ने कहा कि वह अपनी बेटी और बेटों के साथ मेला घूमने गयी थी. कुछ लड़के जबरदस्ती उनके बीच घुसने लगे. वे लड़के उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की कोशिश करने लगा. इसका विरोध किया गया तो मारपीट शुरू हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें