पुल घाट के सौंदर्यीकरण की नारकीय स्थिति- शेड व बाथरूम में गंदगी का अंबार, सीढ़ी पर लगे चेकर टाइल्स भी उखड़ने लगे- हाल निगम के सौंदर्यीकरण का – प्रभात पड़ताल-दो- फोटो सुरेंद्र ललित किशोर मिश्र, भागलपुरशहर के गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाने वाला नगर निगम खुद गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण की देखरेख करने में फेल होता नजर आ रहा है़ बरारी पुल घाट के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम ने दो चरण में कार्य तो किया, लेकिन आधा-अधूरा़ इस दौरान सौंदर्यीकरण का जो भी काम भी हुआ वह रख-रखाव के अभाव में दम तोड़ रहा है. इस घाट पर सीढ़ी पर लगाये गये चेकर टाइल्स उखड़ने लगे हैं. घाट किनारे बने शौचालय और महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए बने बाथरूम में इतनी गंदगी रहती है कि लोग इसमें जाने से कतराते है़ं शेड में गंदगी का अंबार है़ देर शाम होते ही यहां ताश खेलने वालों और गांजा पीने वालों का जमावड़ा लगने लगता है. इस घाट पर पहले चरण में लगभग 48 लाख की लागत से सीढ़ी का निर्माण कराया गया और उस पर चेकर टाइल्स लगाये गये. फिलहाल सीढ़ी की साफ-सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ दूसरे चरण का काम आधा-अधूरासौंदर्यीकरण के दूसरे चरण में यहां शेड निर्माण, बाथरूम का निर्माण, सिटिंग बेंच, छतरी, सैप्टिक टैंक, ट्यूबवेल लगाने आदि का काम हाेना था. इसमें कई काम तो हुए लेकिन सिटिंग बेंच और छतरी का निर्माण नहीं कराया गया. वर्तमान में यहां पानी के लगाया गया मोटर नहीं चलता़ पानी के लगायी गयी टंकी भी बाथरूम के ऊपर से गायब है़ पिछले साल छठ के दौरान नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर बाथरूम में लगे लकड़ी के टूटे दरवाजे की जगह लोहे का गेट तो लगाया गया, लेकिन इसके बाद भी बाथरूम में गंदगी का अंबार लगा रहता है. दूसरे चरण में सौंदर्यीकरण पर 33 लाख से अधिक की राशि खर्च की गयी. बाथरूम के बाहर खोल दिया सैलून बाथरूम की यह स्थिति है कि बाथरूम की दीवार के बाहर स्थानीय लोगों ने सैलून खोल दिया है. शेड की भी सफाई सही मरीके से नहीं होती है. बंद कर दी गयी फाइलदूसरे फेज का काम भी पूरा नहीं होने के बाद भी निगम ने इस योजना की फाइल बंद दी और जितना काम हुआ उसका भुगतान कर दिया गया़ निगम की योजना शाखा के प्रभारी आदित्य जायसवाल ने कहा कि इस योजना की फाइल बंद कर दी गयी है. छतरी व सिटिंग बेंच का निर्माण नहीं करवाया गया़ घाट पर शेष 80 फीट सीढ़ी बनाने का काम छठ के बाद से शुरू कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
पुल घाट के सौंदर्यीकरण की नारकीय स्थिति
पुल घाट के सौंदर्यीकरण की नारकीय स्थिति- शेड व बाथरूम में गंदगी का अंबार, सीढ़ी पर लगे चेकर टाइल्स भी उखड़ने लगे- हाल निगम के सौंदर्यीकरण का – प्रभात पड़ताल-दो- फोटो सुरेंद्र ललित किशोर मिश्र, भागलपुरशहर के गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाने वाला नगर निगम खुद गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण की देखरेख करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement