भागलपुर : बिजली गुल मामले में शनिवार को भी उपभोक्ताओं का दिन-रात दुखदायी रहा. दिन के समय शहरी क्षेत्र के पांच अलग-अलग फीडर के चार घंटे बंद रहे. वहीं रात नौ बजे के बाद मुहर्रम को लेकर चार फीडर को बंद रहने से दस लाख उपभोक्ताओं ने अंधेरे में रात गुजारी. बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ा.
देर रात दो बजे नया बाजार, खलीफाबाग, घंटाघर फीडर में बिजली सप्लाई चालू कर दी गयी. इन फीडर से जुड़े इलाके में रात भर फीडर रहे बंद अलीगंज सब स्टेशन से नाथनगर सब स्टेशन की जा रही सप्लाई को शाम चार बजे से बंद कर दिया गया. नाथनगर सब स्टेशन से जुड़े नाथनगर, चंपानगर, तातारपुर व यूनिवर्सिटी फीडर की सप्लाई रविवार सुबह छह बजे तक के लिए बंद कर दिया गया.
इससे करीब 10 लाख उपभोक्ता को रात भर बगैर बिजली के रहना पड़ा. दिन में चार घंटे बंद रहे शहरी क्षेत्र के फीडर भीखनपुर, नया बाजार, खलीफाबाग, पटल बाबू, हबीबपुर फीडर को दिन में 11.51 बजे से शाम चार बजे तक बंद कर दिया गया. इन फीडर को रात नौ बजे के बाद भी देर रात दो बजे तक बंद रखा गया.