14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त से नवंबर तक करें परवल की खेती

अगस्त से नवंबर तक करें परवल की खेती डॉ रणधीर कुमार, वरीय वैज्ञानिक , उद्यान (सब्जी विभाग), बीएयू , सबौर प्रश्न: परवल की खेती कब से कब तक की जा सकती है.उत्तर: परवल की खेती अगस्त अंतिम सप्ताह से पूरे नवंबर माह तक की जा सकती है. प्रश्न: परवल के कौन-कौन से उन्नत प्रभेद हैं. […]

अगस्त से नवंबर तक करें परवल की खेती डॉ रणधीर कुमार, वरीय वैज्ञानिक , उद्यान (सब्जी विभाग), बीएयू , सबौर प्रश्न: परवल की खेती कब से कब तक की जा सकती है.उत्तर: परवल की खेती अगस्त अंतिम सप्ताह से पूरे नवंबर माह तक की जा सकती है. प्रश्न: परवल के कौन-कौन से उन्नत प्रभेद हैं. उत्तर: परवल के उन्नत प्रभेद में राजेंद्र परवल, एफपी-1, एफपी-3, स्वर्ण रेखा, मृदॅंगिया, सोनपूरी, नरेंद्र परवल-260 आदि हैं. प्रश्न: इसकी खेती के लिए बीज दर और लगाने की दूरी क्‍या है. उत्तर: परवल फसल के लिए बीज दर पांच हजार गुच्छियॉं प्रति हेक्‍टेयर और लगाने की दूरी दो गुणा एक मीटर निर्धारित है. इसके गड‍्ढे का आकार 30 गुणा30 गुणा 30 सेमी होना चाहिए. प्रश्न: परवल की खेती के लिए खाद व उर्वरक का प्रबंधन कैसे करेंगे. उत्तर: परवल फसल में प्रति गड‍्ढा नीम या अंडी की खल्ली 250 ग्राम, एसएसपी 100 ग्राम, म्यूरेट ऑफ पोटाश 25 ग्राम, थिमेंट 10-15 ग्राम देना चाहिए. फरवरी माह में 20 ग्राम यूरिया प्रति थल्ला प्रयोग करना चाहिए. मार्च माह में पुन: 20 ग्राम यूरिया, 35 ग्राम कैल्‍सियम अमोनियम नाइट्रेट प्रति थल्ला प्रयोग करना चाहिए. प्रश्न : परवल की अच्छी खेती के लिए किस खास बात का ध्यान रखना चाहिए. उत्तर: परवल की खेती करते समय खास कर इस बात पर ध्यान देना आवश्यक है कि पौधा लगाते समय 10 प्रतिशत नर पौधे अवश्यक लगाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें