24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी खंजरपुर हुआ देवीमय

बड़ी खंजरपुर हुआ देवीमय -आदि शक्ति के आगे झुका लोगों का सिर विसर्जन घाट से लाइव दीपक रावभागलपुर. बड़ी खंजरपुर बड़गाछ चौक पर रात 8:11 बजे महासमिति के तहत विसर्जन शोभायात्रा की पहली प्रतिमा परबत्ती की पहुंची. ढाक टोली के प्रवेश करते ही पुलिस वाले चौक पर खड़े श्रद्धालुओं के हुजूम को किनारे करने लगे, […]

बड़ी खंजरपुर हुआ देवीमय -आदि शक्ति के आगे झुका लोगों का सिर विसर्जन घाट से लाइव दीपक रावभागलपुर. बड़ी खंजरपुर बड़गाछ चौक पर रात 8:11 बजे महासमिति के तहत विसर्जन शोभायात्रा की पहली प्रतिमा परबत्ती की पहुंची. ढाक टोली के प्रवेश करते ही पुलिस वाले चौक पर खड़े श्रद्धालुओं के हुजूम को किनारे करने लगे, ताकि प्रतिमा के साथ आ रहे युवकों की टोली व यहां पर पहले से खड़े लोगों में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. हालांकि पहले से खड़े श्रद्धालुओं ने प्रतिमा के आते ही अपना सिर झुका लिया और धीरे-धीरे एक ओर हो गये. दूसरी प्रतिमा साहेबगंज भैरवा तालाब की 8:32 बजे बड़ गाछ चौक पर पहुंची. इसके बाद एक-एक कर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का गुजरना शुरू हो गया और बड़ी खंजरपुर बड़गाछ चौक से विसर्जन घाट तक का माहौल देवी मय हो गया. शाम 5: 21 बजे बड़ी खंजरपुर रोड में इक्का-दुक्का लोग चल रहे थे और फुटपाथी दुकानें भी कहीं-कहीं सजी थी. यहां के लोग पल-पल की खबर मालूम कर रहे थे कि शोभायात्रा के साथ आने वाले लोग कब तक इस ओर आयेंगे, ताकि उनके द्वारा तैयार चाट-पकौड़े, खिलौने अधिक से अधिक लोगों को बेचा जा सके. मुसहरी घाट विसर्जन काली घाट वाच टावर में लगे वेपर की चमचमाती दुधिया रोशनी से जगमग कर रहा था. दूर-दूर से आये महिला-पुरुष व बच्चे मेला का लुत्फ उठा रहे थे. खासकर यहां पर अलग-अलग ब्रांड व कंपनी की आइसक्रीम लोगों को भा रहा था. आइसक्रीम वाले अपना-अपना ठेला सजाये हुए थे. सुरक्षा के लिए एक ओर जहां केंद्रीय पुलिस बल मुस्तैद थे, तो घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात थी. दुर्गा पूजा महासमिति की अध्यक्षा अनिता सिंह ने लोगों से सावधानी की अपील कर रही थी, साथ ही लोगों का हौंसलाफजायी भी कर रही थी कि मां की भक्ति में दूर-दूर आये लोग रात्रि नौ बजे तक डटे हुए है. परबत्ती की प्रतिमा घाट पर पहुंची. मां की जयकारा से सभी की नजर शोभायात्रा की ओर चली गयी. फिर 9:20 बजे पहली प्रतिमा विसर्जित कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें