कोतवाली चौक से बूढ़ानाथ चौक तक विसर्जन में भी मेला का रंग – हर कदम पर थी सुरक्षा की चौकस व्यवस्थाकोतवाली चौक से ललित किशोर मिश्रभागलपुर. नवमी और दसमी पूजा मेें जो मेला का माहौल था वही माहौल शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान दिखा़ कोतवाली चौक से सूजागंज होते हुए बूढ़ानाथ चौक तक मेले की तरह दुकानें सजी थी और उसी तरह मां के अंतिम दर्शन के लिए लोग की भीड़ जमा थी. देर शाम इस मार्ग से विसर्जन के लिए प्रतिमाओं का आना शुरू हुआ और लोगों ने मां के दर्शन किये. पांच बजे के बाद इस मार्ग में पिछले साल से ज्यादा भीड़ थी़ इस मार्ग में हर कदम पर सीआरपीएफ और आर्मी के जमान एके-47 लेकर तैनात थे. जवान इतने चौकन्ने थे कि जरा सी भी आहट हुई कि इधर-उधर देखने लगते थे. 10 बजे के बाद भी लोगों की भीड़ थी. बड़े से लेकर छोेटे बच्चे बड़े उमंग के साथ विसर्जन मेले का आनंद ले रहे थे. पुलिस गश्ती भी इस रूट में हर मिनट के बाद हो रही थी.आदमपुर थाना की पुलिस मोटरसाइकिल व जीप से गश्त कर रही थी. यातायात प्रभारी प्रवीण झा भी ब्रज वाहन के साथ इस रूट पर गश्ती कर रहे थे. परंपरागत हथियारों के साथ हुआ प्रदर्शन प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई पूजा समितियों के सदस्यों ने परंपरागत हथियारोें का प्रदर्शन किया. दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पहली बार इतनेे अधिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया.
BREAKING NEWS
कोतवाली चौक से बूढ़ानाथ चौक तक विसर्जन में भी मेला का रंग
कोतवाली चौक से बूढ़ानाथ चौक तक विसर्जन में भी मेला का रंग – हर कदम पर थी सुरक्षा की चौकस व्यवस्थाकोतवाली चौक से ललित किशोर मिश्रभागलपुर. नवमी और दसमी पूजा मेें जो मेला का माहौल था वही माहौल शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान दिखा़ कोतवाली चौक से सूजागंज होते हुए बूढ़ानाथ चौक तक मेले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement