27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा : भागलपुर-टू की बिजली ठप, अंधेरे में डूबा आधा से अधिक शहर

दुर्गा पूजा : भागलपुर-टू की बिजली ठप, अंधेरे में डूबा आधा से अधिक शहरयह कैसा दावा : सबौर ग्रिड और अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के बीच 33 हजार वोल्ट की लाइन में आयी खराबीसंवाददाता, भागलपुर दुर्गापूजा पर मंगलवार रात 10 बजे अचानक बिजली ठप हो गयी. आधा से अधिक शहर अंधेरे में डूब गया. इसके बावजूद […]

दुर्गा पूजा : भागलपुर-टू की बिजली ठप, अंधेरे में डूबा आधा से अधिक शहरयह कैसा दावा : सबौर ग्रिड और अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के बीच 33 हजार वोल्ट की लाइन में आयी खराबीसंवाददाता, भागलपुर दुर्गापूजा पर मंगलवार रात 10 बजे अचानक बिजली ठप हो गयी. आधा से अधिक शहर अंधेरे में डूब गया. इसके बावजूद फ्रेंचाइजी कंपनी की गठित ब्रेक डाउन टीम सबौर और अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के बीच आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू में आयी फॉल्ट को दुरुस्त करने समय पर नहीं पहुंच सकी. लगभग डेढ़ घंटे बाद टीम पहुंची, लेकिन न तो उन्हें फॉल्ट मिला और न तुरंत बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. आधी रात के बाद भी अंधेरे में डूबे शहर की बिजली नहीं लौटी. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर, कजरैली फीडर से जुड़े तमाम इलाके की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. इस लाइन पर मोजाहिदपुर पावर हाउस स्थापित रहने से इसके दो फीडर रेलवे और हॉस्पिटल का इलाका भी अंधेरे में रहा. कुल मिला कर लहेरी टोला, सूजागंज, लोहापट्टी, स्टेशन चौक, रेलवे स्टेशन से लेकर कजरैली तक के इलाका पांच लाख से अधिक आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. आखिर कब बिजली मिलेगी या रात भर इलाका अंधेरे में डूबा रहेगा, इस संबंध में फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम विनोद असवाल को फोन किया, लेकिन उनसे न फोन पर और न ही एसएमएस का जवाब मिला. दक्षिणी शहर उपभोक्ता पंकज, मुकेश आदि ने फ्रेंचाइजी कंपनी पर आरोप लगाया कि कॉल सेंटर का कोई नंबर काम नहीं कर रहा था. कुछ नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर था, तो कई नंबर लगातार व्यस्त रहा. अधिकारियों ने भी फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा.यह फीडर रहे बंद विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, हबीबपुर, कजरैली, आकाशवाणी, हॉस्पिटल व रेलवे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें