27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों को नहीं मिला वेतन, आक्रोश

शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, आक्रोश- दुर्गा पूजा व मुहर्रम रहेगा फीका – शिक्षक संघ प्रधान सचिव से सभी बीइओ व स्थापना डीपीओ के खिलाफ करेंगे शिकायत संवाददाता, भागलपुरदुर्गा पूजा व मुहर्रम से पहले शिक्षकों को तीन माह का वेतन देने का शिक्षा विभाग का दावा खोखला साबित हुआ है. विभाग की लापरवाही से जिले […]

शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, आक्रोश- दुर्गा पूजा व मुहर्रम रहेगा फीका – शिक्षक संघ प्रधान सचिव से सभी बीइओ व स्थापना डीपीओ के खिलाफ करेंगे शिकायत संवाददाता, भागलपुरदुर्गा पूजा व मुहर्रम से पहले शिक्षकों को तीन माह का वेतन देने का शिक्षा विभाग का दावा खोखला साबित हुआ है. विभाग की लापरवाही से जिले भर के लगभग नौ हजार नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है. इस बार दुर्गा पूजा व मुहर्रम शिक्षकों का फीका रहेगा. नाराज शिक्षक सभी बीइओ व स्थापना डीपीओ के खिलाफ प्रधान सचिव से वेतन नहीं मिलने की शिकायत करेंगे.बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने बताया कि जगदीशपुर के 106 व सुलतानगंज के 112 शिक्षकों का वेतन तैयार कर बैंक में सूची भेजी गयी थी. संबंधित बैंक कर्मचारी के छुट्टी पर जाने से उन शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका हैं, जबकि जिले भर में प्राइमरी व उच्च विद्यालयों के लगभग नौ हजार नियोजित शिक्षक हैं. विभाग की लापरवाही के कारण शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पायी. सरकार से पहले ही वेतन का आवंटन प्राप्त हो चुका है. हालात यह है कि दुर्गा पूजा पर शिक्षक अपने बच्चों के लिए कपड़ा व पूजा सामग्री तक नहीं खरीदे हैं. ऐसे में शिक्षकों में काफी आक्रोश है, जबकि प्रधान सचिव ने पत्र भेज कर कहा था कि त्योहार से पहले -पहले शिक्षकों को वेतन का भुगतान करें. श्री पूरण ने बताया कि जिले भर के बीइओ व शिक्षा विभाग स्थापना शाखा के डीपीओ के खिलाफ वेतन नहीं देने की शिकायत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें