14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशय ड़योढ़ी दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं ने की संधी पूजा

महाशय ड़योढ़ी दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं ने की संधी पूजा फोटो – विधासागर प्रतिनिधि,नाथनगर महाशय ड्योढी दुर्गा मंदिर में अष्टमी पूजा की शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संधी पूजा की. पुरोहित मंटू बनर्जी ने बताया कि यहां के संधी पूजा के अनुसार ही अष्टमी का व्रत करने वाली महिलाएं फलाहार करती है. यहां की दुर्गा […]

महाशय ड़योढ़ी दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं ने की संधी पूजा फोटो – विधासागर प्रतिनिधि,नाथनगर महाशय ड्योढी दुर्गा मंदिर में अष्टमी पूजा की शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संधी पूजा की. पुरोहित मंटू बनर्जी ने बताया कि यहां के संधी पूजा के अनुसार ही अष्टमी का व्रत करने वाली महिलाएं फलाहार करती है. यहां की दुर्गा प्रतिमा की महिमा दूर दराज के गांवों तक आज भी कायम है. नौवीं व दशमी पूजा को यहां लाखों लोग मां दुर्गा के दर्शन व पूजन काे पहुंचते हैं. इस बार महाशय राजपरिवार के पलटन घोष पूजा पाठ की जिम्मेवारी निभा रहे है. बंगाल से आये ढाक ढोल व शहनाई कलाकार की बेहतरीन प्रस्तुति आस पास के लोगों को मंदिर तक बराबर खींच लाती है. महाशय ड‍्योढी मेला मैदान में बड़ी संख्या में साज श्रृंगार, खाने पीने की दुकानों के साथ साथ बड़े पैमाने पर लकड़ी की दुकानें सजी हैं. यह मेला छठ पूजा तक लगातार चलता है. आस पास के क्षेत्रों से लोग यहां बेटी के दहेज का सामान खरीदने पहुंचते हैं. यहां की खासियत है कि हर साल यहां के श्रद्धालुओं मां की प्रतिमा को कंधे पर लेकर विसर्जन करते हैं. महाशय ड‍्योढी मेला में आने वाले लाखों की भीड़ को स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नियंत्रित करते हैं. इस बार मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी प्रकार के वाहनों को मेले के बाहर लगाने की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें