29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूम हुआ दुर्गा पूजा का बाजार

बूम हुआ दुर्गा पूजा का बाजार -बाजार में लोगों को पैर रखना हो रहा था मुश्किल -फल-फूल की खूब हुई बिक्री, कपड़े-जूते व श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़संवाददाता,भागलपुर दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. कपड़े, जूते व मल्टी ब्रांडेड शोरूम में दुर्गा पूजा को लेकर […]

बूम हुआ दुर्गा पूजा का बाजार -बाजार में लोगों को पैर रखना हो रहा था मुश्किल -फल-फूल की खूब हुई बिक्री, कपड़े-जूते व श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़संवाददाता,भागलपुर दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. कपड़े, जूते व मल्टी ब्रांडेड शोरूम में दुर्गा पूजा को लेकर सामान्य दिन की अपेक्षा 10 गुनी भीड़ रही. सामान्य दिनों में बाजार में फुटपाथी दुकानों पर इक्के-दुक्के ग्राहक दिखते हैं. बाजार में भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि लोगों को पैर रखना मुश्किल हो रहा था. थोड़े-थोड़े समय पर गाड़ियां व ठेला-रिक्शा हिलता और लोग आगे बढ़ते. यह स्थिति खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक के बीच दिनभर बनी रही. जाम को लेकर बाजार की विभिन्न गलियों की स्थिति और खराब रही. बाजार में फल, ड्राई फ्रूट, पूजन सामग्री, माता की चुनरी की दुकानों पर तो ग्राहकों की भीड़ रही ही. कपड़ा, श्रृंगार, जूता-चप्पल अर्थात शूट से लेकर बूट कारोबारियों की भी बल्ले-बल्ले रही. ज्यों-ज्यों शाम होता गया बाजार में ग्राहकों की भीड़ और बढ़ने लगी. बाजार में करोड़ों का कारोबार हुआ. अधिकतर दुकानों पर दुकानदार को ग्राहकों से फुरसत नहीं मिल पा रहा था. सामान्य तौर पर कारोबारी अपने कर्मचारी को थोड़ी छुट्टी भी देते, लेकिन दुर्गा पूजा को लेकर सभी कर्मचारियों को बुलाया गया था. पूजन सामग्री विक्रेता प्रतीक कुमार ने बताया कि पूजन सामग्री की बिक्री तो पहले से चार-पांचगुनी बढ़ ही गयी है. फल व्यवसायी ठाकुर पोद्दार ने बताया दुर्गा पूजा के दौरान फल की बिक्री बढ़ती ही है. कपड़ा कारोबारी अभिषेक जोशी ने बताया दुर्गा पूजा में इस बार पहले से कम कारोबार हो रहा है, चूंकि इस बार बीच में ही चुनाव आ गया. कारोबार भी मिलाजुला कर ठीक-ठाक रहा. भगवान, नेता, आकर्षक नामों से बिक रही चूड़ी व लहठीश्रृृंगार सामान कारोबारी बुलिया मनिहार ने बताया दुर्गा पूजा को लेकर एक से एक डिजाइनर लहठी आयी है. श्रृंगार प्रसाधन से संबंधित दुकानदार शशि मित्तल ने बताया कि फैंसी चूड़ी हर-हर मोदी, बांके बिहारी, गुरु कृपा, रब ने बना दी जोड़ी, साली के नखरे, बजरंगी भाईजान के नाम से चूड़ी व लहठी बिक रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें