21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बैंक की डिपोजिट मशीन खराब, पैसा जमा करने से वंचित रहे ग्राहक

स्टेट बैंक की डिपोजिट मशीन खराब, पैसा जमा करने से वंचित रहे ग्राहक संवाददाता, भागलपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शहर में दो जगहों पर डिपोजिट मशीन लगी है. एसएम कॉलेज रोड स्थित मुख्य शाखा के नजदीक डिपोजिट मशीन सप्ताह भर से खराब पड़ी है, तो दूसरा खलीफाबाग चौक के नजदीक सिटी ब्रांच के नीचे […]

स्टेट बैंक की डिपोजिट मशीन खराब, पैसा जमा करने से वंचित रहे ग्राहक संवाददाता, भागलपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शहर में दो जगहों पर डिपोजिट मशीन लगी है. एसएम कॉलेज रोड स्थित मुख्य शाखा के नजदीक डिपोजिट मशीन सप्ताह भर से खराब पड़ी है, तो दूसरा खलीफाबाग चौक के नजदीक सिटी ब्रांच के नीचे लगी मशीन रविवार को खराब हो गयी. नतीजा, पैसा जमा करने से ग्राहकों को वंचित रहना पड़ा. ग्राहकों की ओर से लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन मशीन ठीक कराने के प्रति एसबीआइ प्रबंधन का रवैया गैरजिम्मेदाराना बना है. डिपोजिट मशीन खराब होने के कारण बैंकों में पैसा जमा करने वाले ग्राहकों की भीड़ आधी हो गयी है, लेकिन कुछ दिनों से मशीन की गड़बड़ी के कारण मशीन से पैसा जमा करने वाले ग्राहकों की भीड़ बैंकों में दिखने लगी है. बढ़ती भीड़ के कारण ग्राहकों को समुचित बैंकिंग सेवा-सुविधा नहीं मिल पा रही है. इस कारण एसबीआइ के प्रति ग्राहकों में नाराजगी है. एटीएम की गड़बड़ी से गिरा रहा शटरशहर में सबसे ज्यादा एसबीआइ का एटीएम है. मशीन भी खराब सबसे ज्यादा एसबीआइ की ही है. नतीजा, ग्राहकों को एसबीआइ के एटीएम से कैश निकालने की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है. भोलानाथ पुल के नजदीक पेट्रोल पंप परिसर में एक ही छत के नीचे स्थापित दो एटीएम है, मगर रविवार को मशीन खराब रहने का तख्ती लटका दिया गया था. मानिक सरकार चौक पर लगा एसबीआइ का एटीएम कई सप्ताह से खराब पड़ा है, लेकिन एसबीआइ प्रबंधन का उस ओर ध्यान नहीं जा रहा है, जहां के एटीएम में सर्वाधिक पैसों की निकासी होती रहती है. एटीएम लगा, आजतक ग्राहकों को नहीं मिला सौ के नोटकचहरी चौक-शीतलास्थान चौक मार्ग पर इशाकचक के नजदीक एसबीआइ का एटीएम लगे लगभग दो साल हो गया है, लेकिन आज तक उस एटीएम से ग्राहकों को सौ का नोट नहीं मिला है. ग्राहक मनोज कुमार, राकेश कुमार, संजीव कुमार आदि ने आरोप लगाया कि एसबीआइ ने जिस आउट सोर्स कंपनी को एटीएम में नोट भरने की जिम्मेदारी सौंपी है, उसकी ओर से सौ का नोट भरा नहीं जा सका है. आउट सोर्स कंपनी ने इशाकचक एटीएम को उपेक्षित किया है. मिरजानहाट रोड : महीनों से बंद पड़ा है एक्सिस बैंक का एटीएममिरजानहाट रोड में दुर्गा स्थान के नजदीक एक्सिस बैंक का एटीएम महीनों से बंद पड़ा है. जानकारों की मानें, तो नोट नहीं निकलने पर ग्राहकों ने एटीएम में तोड़-फोड़ की थी. इसके बाद से एक्सिस बैंक प्रबंधन ने एटीएम को चालू नहीं किया. दक्षिणी शहर के ग्राहक एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसों की निकासी करने से वंचित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें