14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी बस पर गिरा हाइ वोल्टेज तार, अफरातफरी

मिनी बस पर गिरा हाइ वोल्टेज तार, अफरातफरी -सूचना मिलने पर डेढ़ घंटे बाद तार दुरुस्त करने पहुंचे लाइनमैन, अंधेरे में डूबा इलाका संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-बौंसी मार्ग पर गुड़हट्टा चौक के नजदीक रविवार रात करीब नौ बजे सड़क किनारे खड़ी मिनी बस पर हाइ वोल्टेज तार टूट कर गिर गया, इससे अफरातफरी मच गयी. व्यस्ततम […]

मिनी बस पर गिरा हाइ वोल्टेज तार, अफरातफरी -सूचना मिलने पर डेढ़ घंटे बाद तार दुरुस्त करने पहुंचे लाइनमैन, अंधेरे में डूबा इलाका संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-बौंसी मार्ग पर गुड़हट्टा चौक के नजदीक रविवार रात करीब नौ बजे सड़क किनारे खड़ी मिनी बस पर हाइ वोल्टेज तार टूट कर गिर गया, इससे अफरातफरी मच गयी. व्यस्ततम मार्ग के कारण गाड़ियों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना के डेढ़ घंटे बाद भी फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर और लाइनमैन तार को दुरुस्त करने की नहीं पहुंचे. नतीजा, तार सड़क पर पड़ा रहा. राह चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. तार टूटने के बाद इलाके की बिजली ठप हो गयी. लगातार फोन करने के बाद लाइन मैन पहुंचे, तो तार दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल हो सकी है. इस बीच मुख्य मार्ग अंधेरे में डूबा रहा. काजीचक में भी तार टूट कर गिरने से मिरजानहाट फीडर की बिजली घंटों बंद रही. सात घंटे आधा से अधिक भीखनपुर की बिजली रही बंदरविवार को विभिन्न कारणों से आधा से अधिक भीखनपुर इलाके की बिजली बंद रही. सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कचहरी चौक पर ट्रांसफॉर्मर में तेल डालने के लिए बिजली बंद रखी गयी, तो दूसरी ओर फ्यूज उड़ने और ओवर लोड से बिजली बंद रही. इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगातार शिकायत के बाद भी फ्रेंचाइजी कंपनी बेफिक्र रही. उपभोक्ताओं की शिकायत को अनसुना कर दिया. फ्रेंचाइजी कंपनी के इस रवैये से उपभोक्ताओं में नाराजगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें