डकैती वाली खबर का जोड़दो ने नकाब पहन रखा था, दो बिना नकाब के थेवरीय संवाददाताभागलपुर : मसूद और उसकी पत्नी के अलावा उसकी बेटी ने बताया कि पांच अपराधियों में घर के अंदर चार अपराधी घुसे. उन चार में दो ने नकाब लगा रखा था. दो बिना नकाब के थे. पांचवां बिना नकाब के घर के बाहर खड़ा रहा. बाहर खड़े अपराधी की पहचान गुड्डू के रूप में की गयी. अपराधी दोनों घरों में लगभग 45 मिनट तक लूटपाट मचाते रहे. गुड्डू से जमीनी विवाद चल रहा हैअपराधियों द्वारा जिस रंगरा की जमीन की बात की जा रही थी उस जमीन को लेकर मसूद के भाई मतीन और टैंक लेन में रहने वाले गुड्डू के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. मसूद के भाई मतीन ने बताया कि उसने रंगरा में अपनी पांच कट्ठा जमीन चचेरे भतीजे मुन्ना को बेची है. मतीन ने कहा कि उसने मुन्ना को जमीन रजिस्ट्री तो कर दी पर मुन्ना ने पूरे पैसे नहीं दिये. पैसे नहीं मिलने पर पंचायत हुई और एग्रीमेंट किया गया जिसके अनुसार कुछ समय में मुन्ना को बकाया के पैसे मतीन को देने थे. पर मुन्ना पैसे नहीं दे पाया. ऐसी स्थिति में मतीन ने उस जमीन पर टाइटल सूट कर दिया. मतीन का कहना है कि जमीन पर टाइटल होने के बावजूद मुन्ना ने उस जमीन को गुड्डू को बेच दिया. जिसके बाद से विवाद बढ़ गया. मतीन और मसूद का छोटा दामाद रंगरा गया हुआ थाशनिवार की रात मसूद का छोटा भाई मतीन घर पर नहीं था. मतीन ने बताया कि शनिवार को वह रंगरा गया हुआ था. मसूद का छोटा दामाद भी रंगरा में था. अपराधी जब पैसे और गहने लूट कर चला गया तब मसूद की बड़ी बेटी और दामाद ऊपर की मंजिल से नीचे उतर कर आये.
BREAKING NEWS
डकैती वाली खबर का जोड़
डकैती वाली खबर का जोड़दो ने नकाब पहन रखा था, दो बिना नकाब के थेवरीय संवाददाताभागलपुर : मसूद और उसकी पत्नी के अलावा उसकी बेटी ने बताया कि पांच अपराधियों में घर के अंदर चार अपराधी घुसे. उन चार में दो ने नकाब लगा रखा था. दो बिना नकाब के थे. पांचवां बिना नकाब के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement