20 को इमामबाड़ा के लिए लायी जायेगी मिट्टी 19 अक्तूबर को केला-कट्टी वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला प्रशासन ने मुहर्रम पर्व को लेकर छह जगहों पर 14 सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की है. यह सभी 24 अक्तूबर को पहलाम के समय चालू रहेंगे. इसके साथ ही दस चिह्नित संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसमें सराय किला घाट, आसानन्दपुर, मुसलिम हाइ स्कूल, पंखाटोली(अमरपुर रोड), हबीबपुर थाना के समीप, शाहजंगी मेला स्थान, तातारपुर मसजिद, गोड़हट्टा चौक, रामसर व नाथनगर थाना के समीप शामिल हैं. इसके अलावा सात अलग-अलग गश्ती दल पहलाम के मौके पर मौजूद रहेंगे. यह गश्ती दल हबीबपुर शाहजंगी वाया हबीबपुर थाना, गोड़हट्टा चौक-पंखा टोली-शाहजंगी, सराय-कंपनी बाग, स्टेशन-तातारपुर-मुसलिम हाइ स्कूल, पंखाटोली-शाहजंगी, कम्पनी बाग-रिकाबगंज-आसानन्दपुर-मुसलिम हाइ स्कूल, मुसलिम हाइ स्कूल-तातारपुर चौक-रामसर-मंदरोजा-सराय और मुसलिम हाइ स्कूल-परबती चौक-नाथनगर चौक से चंपानाला तक गश्त करेगा. यह सभी गश्ती दल 24 अक्तूबर को दोपहर दो बजे से पहलाम शुरू होने से लेकर उसकी समाप्ति तक रहेंगे. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की भेजी गयी तिथियां23 अक्तूबर को विभिन्न क्षेत्र के अखाड़े सुबह से शाम तक अपने इमामबाड़ा से किला घाट आयेंगे और वापस जायेंगे. इस दौरान रात 1.35 बजे मौलानाचाक से कोतवाली चौक, रात 2.35 बजे कोतवाली चौक से किलाघाट, रात 3.35 किलाघाट से रकाबगंज, अशानन्दपुर, मुसलिम हाइस्कूल, रेल समपार होकर शाहजंगी मेला स्थान आयेंगे. वहीं 24 अक्तूबर को कोतवाली चौक से ताजिया समपार होकर शाहजंगी मेला स्थान जायेगा, जो सुबह से शाम तक विभिन्न क्षेत्रों से अखाड़े किला घाट जायेंगे, शाम 7.30 बजे से विभिन्न क्षेत्रों के अखाड़ा शाहजंगी कर्बला जायेंगे. इस तरह 25 अक्तूबर को शिया समुदाय का आलम सुबह 10 बजे के लगभग अशानन्दपुर से मुसलिम हाइ स्कूल रेलवे समपार होकर शाहजंगी जायेंगे. 24 अक्तूबर को सीसीटीवी वाली जगहतातारपुर चौक पर तीन, शाहजंगी मेला स्थान पर तीन, मुसलिम हाइ स्कूल चौराहा में दो, असानन्दपुर में दो, गोड़हट्टा चौक व सराय(किला घाट) पर दो सीसीटीवी कैमरे पहलाम के गतिविधि की निगरानी करेंगे.
BREAKING NEWS
20 को इमामबाड़ा के लिए लायी जायेगी मट्टिी
20 को इमामबाड़ा के लिए लायी जायेगी मिट्टी 19 अक्तूबर को केला-कट्टी वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला प्रशासन ने मुहर्रम पर्व को लेकर छह जगहों पर 14 सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की है. यह सभी 24 अक्तूबर को पहलाम के समय चालू रहेंगे. इसके साथ ही दस चिह्नित संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement