11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजारों में उमड़ी आस्था की भीड़

बाजारों में उमड़ी आस्था की भीड़संवाददाता, भागलपुरनवरात्र के मद्देनजर शहर के बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार को भी उमड़ी रही. सभी प्रमुख बाजारों में अच्छा कारोबार हुआ व जाम का नजारा रहा. शहर का घंटाघर, नाथनगर, खलीफाबाग, कचहरी चौक हर तरफ खरीदारी करने के लिए लोग जाम से जूझते नजर आये. शहर का हर […]

बाजारों में उमड़ी आस्था की भीड़संवाददाता, भागलपुरनवरात्र के मद्देनजर शहर के बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार को भी उमड़ी रही. सभी प्रमुख बाजारों में अच्छा कारोबार हुआ व जाम का नजारा रहा. शहर का घंटाघर, नाथनगर, खलीफाबाग, कचहरी चौक हर तरफ खरीदारी करने के लिए लोग जाम से जूझते नजर आये. शहर का हर बाजार भीड़ से भरा रहा, तो सड़क किनारे हुए अतिक्रमण ने जाम सा नजारा प्रस्तुत कर दिया. वेरायटी चौक स्थित फूल मंडी गली में दोपहर तक भीड़ इस कदर रही कि यहां से पैदल निकलना मुहाल हो गया. यहीं हाल गुरुद्वारा रोड, कोतवाली चौक, पटल बाबू रोड का रहा. पटल बाबू रोड, स्टेशन चौक, कचहरी चौक, कोतवाली चौक, ततारपुर रोड पर जाम को और विकट करने में टेंपोवालों की प्रमुख भूमिका देखने को मिली. बाजार में कहीं भी सवारी दिखी टेंपो चालक टेंपो में सवारी चढ़ाने से लेकर उतारते नजर आये, चाहे इनके पीछे वाहनों की लंबी कतार ही क्यूं न हो. शाम करीब सात बजे खलीफाबाग से लेकर रेलवे स्टेशन रोड तक की सड़क पर जाम की स्थिति यह थी कि जाम में फंसने वाले लोग रिक्शे से उतरकर पैदल ही अपने गंतव्य को जाते दिखे. इस रोड के दोनों ओर से करीब पांच-पांच फीट चौड़ाई में सड़क पर कब्जा ठेले पर सामान बेंचने वालों ने कर रखा था. इस दौरान इस रूट पर चलने वाले रिक्शा व ठेले वालों ने जाम को और भी विकराल कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें