11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्फि 20 ट्रैफिक पुलिस, नहीं सुधरी व्यवस्था

सिर्फ 20 ट्रैफिक पुलिस, नहीं सुधरी व्यवस्था तसवीर: मनोज मुख्य सड़क व चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं ट्रैफिक व्यवस्था दु‍रुस्त करने का प्लान नहीं उतर पाया धरातल पर वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर में ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधरी. चुनाव से पहले जिला प्रशासन ने इस मामले में कुछ पहल भी किये थे. लेकिन चुनावी घोषणा […]

सिर्फ 20 ट्रैफिक पुलिस, नहीं सुधरी व्यवस्था तसवीर: मनोज मुख्य सड़क व चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं ट्रैफिक व्यवस्था दु‍रुस्त करने का प्लान नहीं उतर पाया धरातल पर वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर में ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधरी. चुनाव से पहले जिला प्रशासन ने इस मामले में कुछ पहल भी किये थे. लेकिन चुनावी घोषणा के बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने के बजाय और बिगड़ गयी. शहर में घंटों जाम लग रहे हैं. अभी तो पुलिस बल की संख्या भी कम है. अधिकतर चुनावीकर्मी चुनावी ड्यूटी में गये हैं. यह स्थितियां बना रही जाम हर तरफ अतिक्रमण प्रमुख बाजार की सड़क पर सामान रख कर बेचने व पार्किंग की वजह से जाम लगता है. दिन के समय जाम में फंसे वाहन चालक खुद पहल करके वाहन हटवा कर अपने गंतव्य तक जाते हैं. ऑटो वालों की भी चौक पर हो रही मनमानी जीरो माइल से स्टेशन तक व शीतला स्थान चौक की ओर जानेवाले ऑटो की मनमानी पर कोई लगाम नहीं है. चौक पर सवारी के इंतजार में एक साथ कई ऑटो वाले सड़क के बीच में खड़े हो जाते हैं. प्रत्येक चौक पर चिह्नित ऑटो स्टैंड में ऑटो नहीं लगता है. चौराहों पर मनमाने ढ़ंग से गुजरते हैं वाहन जीरो माइल, तिलकामांझी, घुरनपीर बाबा चौक, कचहरी चौक, त्रिमूर्ति चौक, शीतला स्थान चौक, कोतवाली चौक, तातारपुर चौक, बूढ़ानाथ चौक जैसे अहम जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती नहीं होती है. ट्रैफिक रूटों का भी नहीं हो रहा पालन शहर में कई जगहों पर पूजा पंडाल सज चुके हैं. रात में श्रद्धालु निकलने लगे हैं. लेकिन नो इंट्री के बाद गुजरनेवाले भारी वाहनों से दुर्घटना का अंदेशा रहता है. भारी वाहन का उल्टा पुल, घंटाघर, कचहरी चौक, घुरनपीर बाबा होते हुए जीरो माइल जाने का रूट तय है. मगर सराय चौक, मानिक सरकार चौक, आदमपुर चौक होते हुए भी भारी वाहनों का परिचालन होता हैं. कोट ट्रैफिक जाम से मुक्ति से पहले मुख्य सड़क व चौराहों से अतिक्रमण को हटाना है. एक बार प्रशासन ने सभी जगह पर कार्रवाई की है. नगर निगम को अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया लगातार करनी होगी. ट्रैफिक पुलिस की तैनाती को लेकर पुलिस प्रशासन को कह दिया गया है. तमाम चीजों पर जल्दी ही सख्ती की जायेगी. कुमार अनुज, एसडीओ, भागलपुर——————————चौक-चौराहों पर ट्रैफिक स्थिति से निबटने के लिये करीब 20 ट्रैफिक पुलिस कर्मी दिये गये हैं. लेकिन यह सभी चुनावी ड्यूटी में बताये जाते हैं. उनके आते ही सभी की तैनाती कर दी जायेगी. प्रवीण कुमार झा, ट्रैफिक प्रभारी, भागलपुर ——————————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें