21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर की तीन होनहार बेटियां

भागलपुर की तीन होनहार बेटियां-तीन मुहल्ले की तीन बेटियां बनीं एसबीआइ पीओफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरनाथनगर, बरारी और गोलाघाट में पली-बढ़ी तीन बेटियाें के चेहरे पर आत्मविश्वास और उत्साह गजब का था. रविवार को उन्हें देखने और सुननेवालों ने कहा कि यह भागलपुर की शक्तिशालिनी बेटियां हैं. इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है, इनसे सीखने की […]

भागलपुर की तीन होनहार बेटियां-तीन मुहल्ले की तीन बेटियां बनीं एसबीआइ पीओफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरनाथनगर, बरारी और गोलाघाट में पली-बढ़ी तीन बेटियाें के चेहरे पर आत्मविश्वास और उत्साह गजब का था. रविवार को उन्हें देखने और सुननेवालों ने कहा कि यह भागलपुर की शक्तिशालिनी बेटियां हैं. इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है, इनसे सीखने की आवश्यकता है. नाथनगर की पम्मी कुमार, बरारी की स्वर्णा कुमारी और गोलाघाट सोनवर्षा लेन की वर्षा ने एक साथ एसबीआइ पीओ की परीक्षा दी. एसबीआइ पीओ के लिए चार स्तर पर परीक्षा हुई. इसमें करीब 27 लाख परीक्षार्थियों के बीच खुद की दमदार उपस्थिति दर्ज करते हुए कामयाबी की कहानी लिख देना आम बात नहीं थी. तीनों बेटियां पीओ बन चुकी हैं. तीनों ने इस परीक्षा की तैयारी जेएस एजुकेशन से की थी. रविवार को जेएस एजुकेशन में तीनों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. एसएसपी विवेक कुमार के हाथों पुस्तकें प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. एसएसपी ने कहा कि मोटिवेशन का लेवल हमेशा ऊंचा रखें. टाइम बहुत बड़ा रिसोर्स है, इसका सदुपयोग करें. हतोत्साह को प्रश्रय न दें. संस्थान के निदेशक राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि असफलता की कहानियां ऐसी हैं, जिनमें लोग यह नहीं जानते थे कि वे सफलता के कितने करीब पहुंच चुके थे. लिहाजा कभी यह न सोचें कि सफलता नहीं मिल पायेगी. नाथनगर की पम्मी के पिता अनिल प्रसाद भगत (किसान) व मां मंजू देवी, बरारी की स्वर्णा कुमारी के पिता दिनेश ठाकुर (सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी) व मां गायत्री देवी और गोलाघाट की वर्षा के पिता कौशल कुमार सिंह (रेलवे कर्मी) व मां बिंदु सिंह हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें