भागलपुर : शहर के विभिन्न प्रमुख मंदिरों बूढ़ानाथ, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर, कोतवाली स्थित कूपेश्वर नाथ मंदिर, वेराइटी चौक स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर आदि में शारदीय नवरात्र को लेकर विशेष पूजा-अर्चना हो रही है. यहां शनिवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बूढ़ानाथ मंदिर में प्रतिदिन महाआरती, श्रृंगार व भोग का कार्यक्रम हो रहा है.
मंदिर के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया कि महाअष्टमी के दिन बुधवार को मां का विशेष श्रृंगार किया जायेगा. नवमी को पाठा की बलि दी जायेगी व दशमी को कलश विसर्जन किया जायेगा. महंत अरुण बाबा ने बताया कि शिव शक्ति मंदिर में मां की सामान्य रूप से पूजा-अर्चना होती है. यहां पर प्रतिदिन संध्या आरती का कार्यक्रम होता है. कोतवाली स्थित कुपेश्वर नाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर कलश स्थापित की गयी है. महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रतिदिन हो रहा है. शाम को महाआरती होती है. महाअष्टमी को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगेगा व निशा पूजा होगी. दशमी को कलश का विसर्जन किया जायेगा.