भागलपुर : रेड क्रॉस रोड में आनंद झा के घर में शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. आनंद झा अविनाश यादव के मकान में किराये पर रहते हैं. आनंद ने बताया कि वे सपरिवार दुर्गा पूजा में घर गये थे. शनिवार की सुबह पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें घर में चोरी की खबर दी. खबर मिलते ही आनंद सपरिवार लौट आये.
चोर एक एलसीडी टीवी, दो एलपीजी सिलेंडर और एक साइकिल चुरा ले गये. अज्ञात चोर के खिलाफ आदमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. ग्रिल और दरवाजे का ताला तोड़ा चोरों ने आनंद के घर में लगे ग्रिल का ताला तोड़ा और उसके बाद कमरे के दरवाजे का भी ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया. चोर ने ट्रंक का भी ताला तोड़ा पर उससे कुछ निकाल नहीं पाया. इन बातों का रखें ख्याल – घर को पूरी तरह से खाली न छोड़ें – ज्यादा दिनों के लिए कहीं जाना हो तो किसी को घर पर जरूर छोड़ें – घर पर कोई कीमती सामान न छोड़ें- घर में कैश कम से कम रखें – इंटरलॉक का इस्तेमाल करें