17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षदों को हर माह 2000

भागलपुर: अब निगम पार्षदों को कार्यालय भत्ता के रूप में दो हजार मिलेगा. तीन अक्तूबर को मेयर की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह निर्णय एक अक्तूबर से लागू हो गया है. निगम क्षेत्र के 51 पार्षदों को हर महीने दो हजार रुपया मिलेंगे. पहले पार्षदों को भत्ता […]

भागलपुर: अब निगम पार्षदों को कार्यालय भत्ता के रूप में दो हजार मिलेगा. तीन अक्तूबर को मेयर की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह निर्णय एक अक्तूबर से लागू हो गया है.

निगम क्षेत्र के 51 पार्षदों को हर महीने दो हजार रुपया मिलेंगे. पहले पार्षदों को भत्ता के रूप में कोई राशि नहीं मिलती थी. अब हर महीने पार्षदों को निगम के आंतरिक संसाधन से एक लाख दो हजार रुपये दिये जायेंगे. इस निर्णय से पार्षदों के बीच खुशी है. पार्षदों का कहना है कि अभी तक पार्षदों को भत्ता नहीं मिलता था. हमलोग अपना पैसा खर्च करते थे. यह राशि कार्यालय व्यय व आकस्मिक मद के लिए दिया जा रहा है. वार्ड 26 के पार्षद सह स्थायी समिति के सदस्य रंजन सिंह ने स्थायी समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा था.

बढ़ेगा अतिरिक्त बोझ
स्थायी समिति में पार्षदों को कार्यालय भत्ता के रूप में मिलनेवाले दो हजार रुपये दिये जाने पर निगम पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. हर महीने एक लाख दो हजार रुपये पार्षदों के बीच बांटे जायेंगे. लेकिन अतिरिक्त बोझ की बात को मेयर खारिज करते हुए कहते है कि इससे निगम पर अतिरिक्त बोझ नहीं बढ़ेगा. निगम के आंतरिक संसाधन से भत्ता दिया जायेगा.

वार्ड 51 के पार्षद सह स्थायी समिति सदस्य संतोष कुमार ने कहा कि पहले भत्ता के रूप में हम पार्षदों को एक रुपया भी नहीं मिलता था. स्थायी समिति में दो हजार रुपया कार्यालय भत्ता के रूप देने के निर्णय का हम स्वागत करते हैं. इस निर्णय से पार्षदों को काफी राहत महसूस होगी. वार्ड 21 के पार्षद सह स्थायी समिति के सदस्य संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पार्षदों को दो हजार रुपया कार्यालय भत्ता के रूप में मिलने से पार्षदों का मनोबल और बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें