पूछा शिक्षा विभाग, कहां गये पांच करोड़ – स्कूलों को बेंच-डेस्क खरीदने के लिए दी गयी थी राशि, 830 मध्य विद्यालय कतरा रहे बताने से – एसएसए डीपीओ ने सभी विद्यालयों के प्रधान व विद्यालय शिक्षा समिति से 24 अक्तूबर तक मांगा डीसी बिल – राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र भेज कर दिया निर्देश, 25 अक्तूबर तक जो नहीं दे रहे हिसाब, उन पर दर्ज करें प्राथमिकीआरफीन, भागलपुर जिले के 830 मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के रवैये से भागलपुर शिक्षा विभाग से लेकर पटना मुख्यालय तक हिल गया है. वर्ष 2013-14 में मध्य विद्यालयों को डेस्क-बेंच खरीदने के लिए शिक्षा विभाग ने राशि उपलब्ध करायी थी. उद्देश्य था कि किसी भी नामांकित बच्चों को क्लास रूम में बैठने में दिक्कत नहीं हो. स्कूल करीब पांच करोड़ रुपये का हिसाब देने से कतरा रहा है. राज्य परियोजना निदेशक ने डीइओ व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ को निर्देश दिया है कि जो स्कूल प्रधान 25 अक्तूबर तक राशि का हिसाब नहीं देते, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित प्रधानों व विद्यालय शिक्षा समित से 24 अक्तूबर तक हिसाब मांगा है. एसएसए की ओर से सभी प्रधानों व शिक्षा समिति को पत्र भेज दिये गये हैं. मुख्यालय डेस्क-बेंच के उपयोगिता प्रमाण पत्र अबतक उपलब्ध नहीं कराने से रोष प्रकट किया है और जिला शिक्षा विभाग को सख्त कार्रवाई करने को कहा है. पांच करोड़ से अधिक की राशि से 830 मध्य विद्यालयों में डेस्क-बेंच खरीदना था, लेकिन प्रधानों ने विभाग को सूचना नहीं दिया कि डेस्क-बेंच खरीदे गये हैं, या नहीं. सभी विद्यालयों के प्रधानों को पत्र भेज कर 24 अक्तूबर तक उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा गया है, जो प्रधान उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करेंगे. विभाग यह समझेगा कि उस विद्यालय के प्रधान ने डेस्क-बेंच की राशि का गबन किया है. उनके ऊपर केस दर्ज करायी जायेगी. नसीम अहमद, डीपीओ एसएसए दी गयी राशि प्रखंडवार व विद्यालय इस प्रकार है : प्रखंड का नाम विद्यालयों की संख्या छह से आठ कक्षा तक के छात्रों के आधार पर निर्गत की गयी राशि सभी प्रखंड के बुनियादी स्कूल 14 1284000.00 लाखबिहपुर 37 2808000.00 लाखगोपालपुर 27 1944000.00 लाखगोराडीह 48 2556000.00 लाखइस्माईलपुर 17 813000.00 लाखजगदीशपुर 53 2613000.00 लाखकहलगांव 82 5757000.00 लाखखरीक 35 2178000.00 लाखनगर निगम 49 2847000.00 लाखनारायणपुर 25 2148000.00 लाखनाथनगर 49 3261000.00 लाखनवगछिया 43 3132000.00 लाखपीरपैंती 80 4932000.00 लाखरंगरा चौक 21 1809000.00 लाखसबौर 34 2430000.00 लाखसन्हौला 66 3006000.00 लाखशाहकुंड 72 3570000.00 लाखसुलतानगंज 78 4842000.00 लाख ————- ——————– 830 विद्यालय 51930000. 00 करोड़ नोट : विभाग के आंकड़े के अनुसार
BREAKING NEWS
पूछा शक्षिा विभाग, कहां गये पांच करोड़
पूछा शिक्षा विभाग, कहां गये पांच करोड़ – स्कूलों को बेंच-डेस्क खरीदने के लिए दी गयी थी राशि, 830 मध्य विद्यालय कतरा रहे बताने से – एसएसए डीपीओ ने सभी विद्यालयों के प्रधान व विद्यालय शिक्षा समिति से 24 अक्तूबर तक मांगा डीसी बिल – राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र भेज कर दिया निर्देश, 25 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement