नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देगा टीएमबीयूध्यानार्थ : सभी जिलों के लिए आवश्यक……………………………………………….-पीजी के विभागाध्यक्षों की बैठक में लिया गया निर्णय-छात्रों व जेल के बंदियाें को दी जायेगी कंप्यूटर शिक्षा-सभी पीजी विभागों में मिलेगी इंटरनेट की सुविधाफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्ष, समन्वयक व निदेशकों की बैठक बुधवार को हुई. नैक से मूल्यांकन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि विवि का एलओआइ नैक को समिट हो चुका है. अगले वर्ष फरवरी तक मूल्यांकन होने की उम्मीद है. एमसीए विभाग द्वारा विवि में नामांकित और आसपास के छात्र-छात्राओं के अलावा कैंप जेल के बंदियों को चार सप्ताह का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण नि:शुल्क होगा. सभी पीजी विभागों में इंटरनेट की सुविधा देने पर भी विचार किया गया. कुलपति ने कहा कि नैक से मूल्यांकन के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) तैयार करने के लिए विभागीय मूल्यांकन रिपोर्ट की आवश्यकता होती है. जो विभाग अब तक रिपोर्ट जमा नहीं किया है, वे 17 अक्तूबर तक जमा कर दें. विवि वेबसाइट पर होगा शिक्षकों का बायोडाटाकुलपति ने कहा कि विवि वेबसाइट अपडेट किया जा रहा है, जिसके लिए फॉरमेट विभागों को उपलब्ध कराया गया है. जिस विभाग ने अब तक फॉरमेट जमा नहीं किया गया वे जमा कर दें. फॉरमेट में सभी शिक्षकों को सीवी भरना है और फोटो संलग्न करना है. तिमाही न्यूजलेटर का प्रकाशन विवि में पहली बार होने जा रहा है. इसके लिए अगस्त, सितंबर व अक्तूबर की सूचना यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें. कुलपति ने कहा कि मूल्यांकन के लिए सभी पीजी विभागों व केंद्रीय इकाई व होस्टल की मरम्मत व रंग-रोगन की स्वीकृति दे दी गयी है. टेंडर भी हो गया है. नैक टीम के आने से पहले जीर्णोद्धार कर दिया जायेगा. विवि अभियंता को विभाग में जाकर शौचालय की व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया. यूजीसी की 12वीं योजना से जर्नल व उपकरण खरीदने के लिए विभागों को ग्रांट भेज दिया गया है. विभाग अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीदारी करें. सेमिनार हॉल व पुस्तकालय को अपडेट करने को कहा. क्लासरूम से उतरेगा ब्लैकबोर्ड, लगेगा ग्रीनबोर्डसभी क्लासरूम से ब्लैकबोर्ड उतारने का निर्णय लिया गया. इसकी जगह क्लासरूम में ग्रीन बोर्ड या मॉडर्न बोर्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. शोध को जर्नल में प्रकाशित कराएं. इसमें नैक से अधिक प्वाइंट मिलेंगे. शोध प्रस्ताव तैयार कर सरकार की विभिन्न एजेंसियों को भेजें. जो विभाग सेमिनार नहीं कराया है वह जनवरी तक कराएं. जो करा चुके हैं वे रिपोर्ट विवि को उपलब्ध कराएं. डॉ मो इकबाल अहमद को आइक्यूएसी का समन्वयक बनाया गया है. नैक से संबंधित जो भी सूचना मांगी जाये, वह समन्वयक को उपलब्ध कराएं. अपने विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाएं. पीजी के सिलेबस को रीफ्रेम करने के लिए कहा ताकि एकेमिक काउंसिल से अनुमति से ली जा सके. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, फाइनांस एडवाइजर एनुल हक, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, सीसीडीसी डॉ एके मिश्रा, कॉलेज निरीक्षक डॉ मणिंद्र कुमार सिंह व प्रो आशुतोष, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, यूजीसी इंचार्ज डॉ इकबाल अहमद, विवि अभियंता मो हुसैन मौजूद थे. ये खास निर्णय भी लिये गये-पीजी बॉटनी विभाग में स्थापित होगी वर्मी कंपोस्टिंग यूनिट-पीजी जूलॉजी विभाग में एनीमल कल्चर का होगा मेंटेनेंस-पीजी मनोविज्ञान विभाग में स्ट्रेस मैनेजमेंट सेल का होगा गठन-पीजी इंगलिश विभाग में चार सप्ताह का चलेगा लैंग्वेज प्रोग्राम
BREAKING NEWS
नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशक्षिण देगा टीएमबीयू
नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देगा टीएमबीयूध्यानार्थ : सभी जिलों के लिए आवश्यक……………………………………………….-पीजी के विभागाध्यक्षों की बैठक में लिया गया निर्णय-छात्रों व जेल के बंदियाें को दी जायेगी कंप्यूटर शिक्षा-सभी पीजी विभागों में मिलेगी इंटरनेट की सुविधाफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्ष, समन्वयक व निदेशकों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement