कम बस होने से निगम की आमदनी हुई दोगुनी – 16 अक्तूबर के बाद ही स्थिति सामान होगी- परिवहन निगम की तीन बस को भी पकड़कर लगाया गया है चुनावी डियूटी में – फोटो मनोज संवाददाताभागलपुर : इस चुनाव ने परिवहन विभाग के आमदनी को दोगुना कर दिया है. चुनाव के लिए अनुबंध की 60 बस और परिवहन निगम की तीन बस के चुनावी डियूटी में पकड़े जाने के कारण जहां हर दिन परिवहन निगम का एक बस में चालीस टिकट कट रहा था वो बढ़ कर सौ हो गया़ तिलकामांझी स्थित परिवहन निगम के वरीय कार्यालय प्रबंधक जोर्तिमय झा ने बताया कि 16 अक्तूबर के बाद ही स्थिति सामान्य होगी. परिवहन निगम की तीन और अनुबंध वाली लगभग 60 बस को चुनावी डियूटी से नहीं छोड़ा गया है. मंगलवार को परिवहन निगम अपनी चार बसों को पूर्णिया, कटिहार,बेगूसराय और देवघर के लिए भेज रही है. सबसे खराब स्थिति प्राइवेट बस स्टैंड की थी, जहां हर दिन चालीस से भी अधिक बस विभिन्न रूट के लिए चल रही थी वह चुनाव के कारण इक्का-दुक्का चल रही थी . बांका,गोडडा,रांची,जमशेदपुर रूट की बसों की किल्लत थी. बस नहीं रहने के कारण रांची और धनबाद के लिए लोगों का ट्रेन ही एक मात्र साधन बना हुआ है. बांका व गोडडा रूट पर इक्का-दुक्का बसों में ठूस कर यात्री को ले जा रहे है. वहीं कई ऑटो बांका तक यात्री को ले जा रहे है. वहीं इस लोकल में ऑटो कम चलने के कारण जुगाड़ गाड़ी पर भी लोग रहे थे . जुगाड़ गाड़ी ले भागलपुर से सबौर तक जाने के लिए 15 से 20 रुपये तक लिये जा रहे हैं. हर दिन जहां एक बस में 40 से 60 यात्री बैठते थे वहां अभी 80 से सौ यात्री यात्रा कर रहे हैं.
कम बस होने से निगम की आमदनी हुई दोगुनी
कम बस होने से निगम की आमदनी हुई दोगुनी – 16 अक्तूबर के बाद ही स्थिति सामान होगी- परिवहन निगम की तीन बस को भी पकड़कर लगाया गया है चुनावी डियूटी में – फोटो मनोज संवाददाताभागलपुर : इस चुनाव ने परिवहन विभाग के आमदनी को दोगुना कर दिया है. चुनाव के लिए अनुबंध की 60 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement