26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नवरात्र में बाजार की बढ़ी रौनक

भागलपुर : दुर्गापूजा को लेकर फल व पूजन सामग्री के बाजार में रौनक बढ़ गयी है. चाहे हड़ियापट्टी स्थित ड्राई फ्रूट, पूजन सामग्री, माता की चुनरी की दुकानों पर हो या गिरधारी साह हाट स्थित फल मंडी, यहां ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी. नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. […]

भागलपुर : दुर्गापूजा को लेकर फल व पूजन सामग्री के बाजार में रौनक बढ़ गयी है. चाहे हड़ियापट्टी स्थित ड्राई फ्रूट, पूजन सामग्री, माता की चुनरी की दुकानों पर हो या गिरधारी साह हाट स्थित फल मंडी, यहां ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी. नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. चूंकि एक दिन पहले सोमवार को विधानसभा चुनाव को बाजार की अधिकतर दुकानें बंद थी.

बाजार में फल, ड्राई फ्रूट, पूजन सामग्री, माता की चुनरी की दुकानों पर ग्राहकों की खासी भीड़ रही. बाजार में सुबह से हो दोपहर हो या शाम भीड़ में कमी नहीं आयी. ज्यों-ज्यों दिन ढलता रहा और भीड़ बढ़ती गयी और बाजार बुम हो गया. बाजार में कपड़े, फल, पूजन सामग्री व ड्राई फ्रूट की दुकानों पर अन्य दिनों की बजाय चौगुना कारोबार बढ़ गया. फल दुकानदारों की मानें तो सामान्य दिनों में एक फल दुकानदार तीन से चार हजार रुपये रोजाना का कारोबार कर लेता है, वहीं दुर्गा पूजा या अन्य विशेष आयोजन में फल की बिक्री बढ़ कर 20 हजार रुपये तक हो जाती है. एक -एक फल गद्दीदार दुर्गापूजा में 10 लाख रुपये तक का कारोबार कर लेता है.

चूंकि भागलपुर से बांका, नवगछिया, गोड्डा, पीरपैंती, कहलगांव आदि क्षेत्रों में फल सप्लाई होती है. इस प्रकार पूरे दशहरा भर में दो करोड़ से अधिक फल के कारोबार की संभावना है. पूजन सामग्री पर महंगाई की मार पूजन सामग्री दुकानदार प्रतीक कुमार ने बताया कि सोमवार को थोड़ी बिक्री हुई थी. चुनाव के कारण पहली पूजा को बिक्री बढ़ी. अगरबत्ती के दाम में केवल 10 फीसदी तक दाम में बढ़ोतरी हुई. इसके बावजूद ग्राहकों में कोई कमी नहीं आयी है. पूजन सामग्री दुकानों पर इतनी भीड़ अन्य पूजा में नहीं होती है. पूजन से संबंधित मिट्टी के बरतन के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. दूसरे पूजन सामग्री विक्रेता विभाष गुप्ता ने बताया कि आम दिनों में तो इसकी बिक्री नहीं के बराबर होती है. पूजन सामग्री की बिक्री तो पहले से चारगुनी-पांचगुनी बढ़ गयी है. ड्राइ फ्रूट विक्रेता कृष्ण मुरारी केशरी ने बताया कि सामान्य दिनों से चौगुनी अधिक बिक्री हुई. ड्राई फ्रूट का दाम सामान्य दिनों सा ही रहा. काजू 640, किशमिश 240, छोहरा 100, गरी गोला 200, मखाना 280, बादाम 880, 80 -90 रूपये किलो बिकने वाली मूंगफली 100 से 120 रुपये बिक रहे हैं.

कम दाम में बिक रहे हैं नकली गुगुलपूजन सामग्री के दुकानदारों का मानना है कि कई ऐसे दुकानदार भी हैं, जो कम दाम में नकली गुगुल बेच रहे हैं. यह गुगुल अधिक पीला होता है. यह चुकुंदर के गोंद से बनाया जाता है. इसके अलावा घी में भी मिलावट संभव है. बाजार में नकली गुगुल 200-300 रुपये किलो बिक रहे हैं. पूजन सामग्री दामगुगुल 800-1000 रूपये किलो तिल 60-70 रूपये किलो धूमना 300-320 रूपये किलो सुपाड़ी 350-400 रूपये किलो कपूर 400 रूपये किलो धूप लकड़ी 40-60 रुपये किलोमोली 5 से 25 रुपये बंडलबतासा 15 से 20 रुपये पावघी 400- 460 रुपये किलो कलश 10 से 40 रुपये पीसदीया 50-100 रुपये प्रति100 पीसधूपदानी 8-30 रुपये पीसदीया स्टैंड 10रुपये पीसफल वर्तमान दामअनार 120-150नारंगी 60 रुपये किलोमौसमी 40 रूपये किलोसेब 50-80 नासपाती 70-80 रुपये किलो केला 10 से 30 रुपये दर्जनअमरूद 40-50 रुपये किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें