बांका इंटरसिटी में चोरी करते गिरफ्तारचार मोबाइल समेत नकदी बरामद
भागलपुर : राजकीय रेल पुलिस ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बांका इंटरसिटी में चोरी करते मौलानाचक के सन्नी को पकड़ा और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सन्नी के पास से चार मोबाइल और नकदी बरामद किया गया. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि गोड्डा के पवन यादव व पंकज कुमार बांका इंटरसिटी में सोये थे. इसका फायदा सन्नी ने उठाने की कोशिश की, मगर राजकीय रेल पुलिस के हाथों पकड़ा गया.