भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत होने वाली स्नातक व स्नातकोत्तर की मई व जून में होने वाली परीक्षा की तिथि बढ़ सकती है. परीक्षा को लेकर अबतक कोई तैयारी परीक्षा विभाग ने शुरू नहीं किया है. आनन फानन में परीक्षा विभाग ने परीक्षा की तिथि घोषित कर डाली. विवि सूत्रों की मानें तो पीजी की होने वाली परीक्षा के लिए अबतक सभी पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा प्रश्न की रूप रेखा तैयार कर परीक्षा विभाग को नहीं भेजा गया है.
कुछ ही विभागाध्यक्षों ने प्रश्नों की रूप रेखा परीक्षा विभाग को भेजा है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब प्रश्नों की रूप रेखा परीक्षा विभाग को पूरी तरह नहीं मिल पायेगी. पीजी की होने वाली परीक्षा के लिए प्रश्न कब तक छप पायेंगे. विवि जानकार बताते है कि बीए पार्ट, बीए पार्ट टू और बीए पार्ट थ्री की परीक्षा जुलाई व अगस्त तक हो सकती है. क्योंकि पेंडिंग रिजल्ट को सुधारने का सिलसिला जून माह तक जा सकता है.
खबर यह भी है कि कुलपति से किसी बात पर मतभेद होने पर परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे लंबी छुट्टी पर चले गये है. ऐसे में परीक्षा विभाग का सारा काम ठप हो गया है. इस संबंध में जब डॉ पूर्व से संपर्क करना चाहा, तो उनका मोबाइल बंद बताया. कुलपति डॉ एनके वर्मा ने बताया कि परीक्षा समय पर होगी. इससे लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. पेंडिंग रिजल्ट का काम भी जल्द पूरा किया जायेगा, ताकि बीए की परीक्षा भी समय पर हो सके.