नाथनगर- वोट डाल कर मतदाताओं ने निभाया अपना फर्जलाइव रिपोर्टिंग-नाथनगर विधानसभा सीट से सुनील कुमार सोलंकी-बूथ संख्या-62 पर आधे घंटे देर से शुरू हुआ मतदान- प्राणपुर गांव के लोगों ने किया वोट बहिष्कारलोकतंत्र का महापर्व मनाने के लिए मतदाता सुबह से ही उत्साहित दिख रहे थे. प्रभात खबर की टीम सुबह से ही मतदान केंद्रों की स्थिति पर पैनी नजर रख हुए थे. सुबह सात बजे नाथनगर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 51 और 52 पहुंचे. वहां वोट देने के लिए मतदाता पहले से ही लाइन में लगे थे. प्रखंड कार्यालय में बने बूथ नंबर- 51 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. यहां पुरुषों के अलावा महिला मतदाताओं की भी लंबी-लंबी कतारें लगी थीं. बूथ संख्या 51 एवं 52 पर समय से सात बजे मतदान शुरू हुआ. बूथ नंबर 51 पर पहला वोट अरुण कुमार मंडल ने और 52 पर पहला वोट निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने दिया. अपने कर्तव्य का निर्वहन कर दोनों मतदाता काफी खुश थे. इवीएम में टेक्निकल प्रोब्लम, आधे घंटे देर से मतदान करीब 7.45 बजे नाथनगर के बेलसिरा मध्य विद्यालय की बूथ संख्या-62 पहुंचे. वहां भी मतदाताओं की कतार लगी थी. बातचीत में मतदाताआें ने बताया कि वे लोग वोट देने के लिए सुबह छह बजे ही घर से निकल गये थे. लाइन में लगे एक घंटे से ज्यादा समय हो गया है, फिर भी वे लोग अभी तक मतदान नहीं कर पाये हैं. यहां पांच-छह मतदाताओं के वोट डालने के बाद पता चला कि इवीएम में वोट नहीं जा रहा है. बाद में फिर से 7.30 बजे नये सिरे से मतदान शुरू हुआ. विशनरामपुर व महादलित टोला नूरपुर स्थित बूथ संख्या 48 पर भी इवीएम में गड़बड़ी के कारण लगभग 45 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ. बूथ-62 पर प्राणपुर गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार कर रखा था. प्राणपुर के लोगों का कहना था कि बिजली गांव में नहीं पहुंची है. इसलिए वे लाेग वोट नहीं डालने जायेंगे. इसके बाद गोसाईंदासपुर, रन्नूचक, भतौड़िया, तमौनी, कजरैली होते हुए जगदीशपुर प्रखंड के हबीबपुर, इमामपुर, शाहजंगी के कई मतदान केंद्रों पर लोग शांतिपूर्वक लाइन में लग कर मतदान कर रहे थे. आदर्श बूथ पर मतदाताओ काे धूप से बचने के लिए शामियाना लगाया गया था, वहीं सामान्य बूथों पर वोटर धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. पहले घंटे में ही ज्यादातर बूथों पर 9 से 10 प्रतिशत मतदान हो चुका था. दूसरे घंटे भी मतदान की रफ्तार बरकरार रही. दस बजे तक इन मतदान केंद्रों पर 25 प्रतिशत मतदान हो चुका था. बाद के घंटों में भी मतदान इसी रफ्तार से हुआ. बूथ पर सीआरपीएफ व उड़नदस्ता की जबर्दस्त चौकसी सुबह से ही संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन व उड़नदस्ता घूम रहे थे. इसके अलावा मतदान केंद्राें पर पूरी तरह सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया था. एक-एक बूथ पर कम-से-कम छह सीआरपीएफ के जवान तैनात थे. हर बूथ पर सुरक्षा ऐसी थी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. सभी जगहों पर मतदाता शांतिपूर्वक लाइन में वोट डाल रहे थे. मतदाता बिना किसी भय और दबाव के वोट डाल रहे थे.
BREAKING NEWS
नाथनगर- वोट डाल कर मतदाताओं ने निभाया अपना फर्ज
नाथनगर- वोट डाल कर मतदाताओं ने निभाया अपना फर्जलाइव रिपोर्टिंग-नाथनगर विधानसभा सीट से सुनील कुमार सोलंकी-बूथ संख्या-62 पर आधे घंटे देर से शुरू हुआ मतदान- प्राणपुर गांव के लोगों ने किया वोट बहिष्कारलोकतंत्र का महापर्व मनाने के लिए मतदाता सुबह से ही उत्साहित दिख रहे थे. प्रभात खबर की टीम सुबह से ही मतदान केंद्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement